संभल में BJP नेता की फिल्मी स्टाइल में हत्या; बाइक सवार मिलने आए, पैर छुआ और घोंप दिया जहरीला इंजेक्शन

- Nownoida editor1
- 11 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिससे राजनीतिक गलियारे से लेकर पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। बीते दिन यहां एक वरिष्ठ बीजेपी नेता की हत्या फिल्मी स्टाइल में की गई थी। परिजनों का कहना है कि रंजिशन इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
नेता कुछ दूर चलते ही बेहोश होकर गिरे
जानकारी के मुताबिक, दबथरा गांव में दिन-दहाड़े बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव (70) की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई। सोमवार दोपहर बाइक सवार तीन लोग गुलफाम सिंह यादव के पास पहुंचे। युवकों ने पैर छूने के बाद जबरदस्ती बातचीत शुरू की। गुलफाम जब तक कुछ समझ पाते एक आरोपी ने उनके पेट में इंजेक्शन घोंप दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने लगे। गुलफाम ने उनका पीछा करना चाहा, लेकिन कुछ कदम चलने पर बेहोश होकर गिर गए।
हेलमेट और नीडिल बरामद
परिजन तुरंत गुलफाम को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ ले जाते सयम रास्ते में ही गुलफाम की मौत हो गई। बीजेपी नेता की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन घटनास्थल पहुंच गया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया, साथ ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि मौके से आरोपी का हेलमेट और एक नीडिल बरामद हुई है। पुलिस की कई टीमें राजफाश में जुटी हैं।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी केके बिश्नोई और सीओ दीपक तिवारी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से बातचीत की। इस घटना से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फिंगरप्रिंट सहित अन्य साक्ष्यों को कलेक्ट किया गया है। दावा किया जा रहा है कि सीसीटीवी से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिससे हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *