सुहागरात पर ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन की हत्या कर दूल्हा फंदे पर लटका, जानिए बंद कमरे की कहानी
- Shiv Kumar
- 11 Mar, 2025
Ayodhya: रामनगरी में अयोध्या सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन की गला घोंट कर पहले हत्या कर दी। फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सुहागरात वाले दिन शनिवार की रात 11:45 के बाद मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया था। इस मैसेज को पढ़ने के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच करीब एक घंटे तक लड़ाई हुई। इसके बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। परिवार के लोगों को बचाने के लिए खुद आत्महत्या भी कर ली थी।
सुबह परिजनों को पता चला, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाले
बता दें कि सहादतगंज
क्षेत्र में शनिवार को प्रदीप शादी के बाद अपनी पत्नी शिवानी को विदा कराकर घर आया
था। शुक्रवार को दोनों की शादी हुई थी। देर रात तक परिवार के लोग रस्म-रिवाज को पूरा कर
चुके थे और दूसरे दिन रिसेप्शन की तैयारी में जुटे थे। प्रदीप और शिवानी कमरे में चले गए थे। लेकिन, जब सुबह दोनों
काफी देर तक कमरे के बाहर नहीं निकले तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। काफी आवाज
देने और दरवाजा खटखटाने पर भी कोई हरकत न होने पर लोगों ने खिड़की से अंदर झांका
तो हैरान रह गए। शिवानी बेड पर पड़ी थी और प्रदीप से लगे फंदे पर लटका हुआ था। सूचना
पर पहुंची ने दरवाजा तोड़कर दोनों के शव को बाहर निकाला।
मोबाइल पर मैसेज बनी मौत की वजह
सीओ सिटी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदीप के
मोबाइल पर एक मैसेज मिला था जो उसने खुद अपने दूसरे नंबर से किया था। आशंका है कि
मैसेज के माध्यम से वह पत्नी शिवानी के पुराने रिलेशनशिप के बारे में जानने की
कोशिश कर रहा था। लेकिन, पत्नी शिवानी अपने मायके से मोबाइल नहीं लाई थी। इस
बीच दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रदीप ने पत्नी की हत्या कर
दी और फिर खुद सुसाइड कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिवानी के गले पर चोट के
निशान मिले हैं। नाखूनों और रगड़ के भी निशान मिले है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







