बुलंदशहर पुलिस ने 16 लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशियां, मिशन सहयोग का दिखा ये असर

- Nownoida editor2
- 11 Mar, 2025
Bulandshahr: थाना नगर कोतवाली पुलिस ने खोए-पाए 16 मोबाइल फोन
बरामद को बरामद किए और उन्हें उनके मालिकों को वापस किए. मुजफ्फरनगर, हरियाणा, राजस्थान
जैसे अन्य जगह और राज्यों से ये मोबाइल बरामद किए गए. मोबाइल स्वामियों ने अपना
मोबाइल पाने के बाद यूपी पुलिस को धन्यवाद कहा.
सीईआईआर पोर्टल की मदद से बरामद हुए मोबाइल
बुलंदशहर के एएसपी ऋजुल ने कहा कि थाना नगर कोतवाली द्वारा कुल 16 मोबाइल
जिसमें से कुछ खोए हुए कुछ गुम मोबाइल थे. उनको सीईआईआर पोर्टल द्वारा बरामद किया
गया है. अभी 16 मोबाइल में से कुछ मोबाइल अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, राजस्थान जैसे अलग-अलग
एरिया से हम लोगों को बरामद हुए हैं. सभी मोबाइल मालिकों को बुलाकर मोबाइल दिए गए
हैं.
एसएसपी के निर्देश पर चला अभियान
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देश पर थाना कोतवाली नगर
पुलिस टीम ने 16 लोगों के खोए मोबाइल को बरामद कर उनके मालिकों को वापस लौटाए.
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुल बरामद 16 मोबाइल को 11 मार्च 2025 को सहायक पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा मोबाइल असली मालिकों को
सौंपा गया. मोबाइल मालिकों ने बुलन्दशहर पुलिस का आभार व्यक्त किया और आम जनमानस
द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु बुलन्दशहर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है.
नोएडा पुलिस भी 100 लोगों को लौटा चुकी है मोबाइल
इससे पहले 7 मार्च को नोएडा पुलिस ने सराहनीय कदम उठाते हुए खोए हुए या फिर चोरी
हुए सैकड़ों मोबाइल फोन को बरामद किया था. मोबाइल मालिकों को पुलिस ने थाना परिसर
में बुलाकर मोबाइल फोन वापस लौटाया था. सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने
कहा था कि नोएडा पुलिस के द्वारा लगातार मिशन सहयोग चलाया जाता रहा है. पिछले दो
सालों में जिन लोगों के मोबाइल खो गए थे, उन सभी का डाटा तैयार किया. फिर ये चेक किया गया कि उस फोन को कोई और
इस्तेमाल कर रहा है या नहीं. उस फोन को जो कोई भी इस्तेमाल कर रहा था उससे बातचीत
की गई.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *