Noida में खाद्य विभाग का छठवें दिन भी चला छापामार अभियान, की गई ये कार्रवाई
नोएडा में खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को छठवें दिन भी छापामार अभियान जारी रहा।
- Rishabh Chhabra
- 11 Mar, 2025
नोएडा में खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को छठवें दिन भी छापामार अभियान जारी रहा। बता दें कि ये छापामार अभियान होली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए लोगों को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसके तहत सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सर्वेश मिश्रा एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा पूरे जनपद के अलग -अलग क्षेत्रों में सघन छापामार अभियान चलाया जा रहा है।
ब्लिंकिट स्टोर से ड्राई फ्रूट कोकोनट गुझिया का 1 नमूना लिया
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार और विजय बहादुर पटेल की टीम द्वारा सेक्टर 62 नोएडा के ब्लिंकिट स्टोर से ड्राई फ्रूट कोकोनट गुझिया का 1 नमूना और अन्य गुझिया का 1 नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता की टीम द्वारा साइट सी ग्रेटर नोएडा के अग्रेनिका फूड्स प्राइवेट लिमिटेड से नमकीन का 1 नमूना एवं ज़ीटा 1 के फूड जंगशन से गुजिया का 1 नमूना लिया गया।
8 नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ पी सिंह एवं अमर बहादुर की टीम हल्दौनी में जाहिद स्वीट शॉप से बर्फी का 1 नमूना, तंवर स्वीट्स से बर्फी का 1 नमूना, शाहबेरी गौर सिटी के चौधरी पनीर भंडार से पनीर का 1 नमूना एवं त्यागी डेयरी से खोया का 1 नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 8 नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। सहायक आयुक्त ( खाद्य) गौतमबुद्धनगर सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







