https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Holi पर 60 हजार करोड़ का कारोबार, बाजारों में रौनक, इन वस्तुओं की बढ़ी मांग

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नई दिल्ली: रंगों का पर्व होली 14 मार्च को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्योहार के चलते बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। रंग-बिरंगे गुलाल, पिचकारी, मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स और गिफ्ट आइटम्स की बिक्री जोरों पर है। व्यापारिक संगठन कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, इस बार होली पर देशभर में 60,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है, जो पिछले साल के मुकाबले 20% अधिक है।

भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ी

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस साल भी व्यापारियों और ग्राहकों ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया है। इसके चलते हर्बल गुलाल, देसी पिचकारी, चंदन, पूजा सामग्री, पारंपरिक परिधानों और अन्य भारतीय सामानों की बिक्री में इज़ाफ़ा हुआ है। खासतौर पर सफेद कुर्ता-पायजामा और 'हैप्पी होली' लिखे टी-शर्ट की मांग काफी बढ़ गई है।

मिठाइयों और उपहारों की बिक्री तेज़

होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि स्वादिष्ट व्यंजनों का भी पर्व है। बाजारों में मिठाइयों की जमकर खरीदारी हो रही है, खासकर गुजिया की मांग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, लोग त्योहार पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए फल, मेवे और गिफ्ट आइटम्स भी खरीद रहे हैं।

दिल्ली में 8 हजार करोड़ का कारोबार संभावित

कैट के अनुमान के अनुसार, अकेले दिल्ली में ही 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की संभावना है। राजधानी में 3,000 से अधिक होली मिलन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे बैंक्वेट हॉल, फार्म हाउस, होटल और पार्कों में बुकिंग बढ़ गई है।

गुलाल के स्प्रे और पिचकारी की धूम

इस साल बाजार में हर्बल गुलाल और अबीर की मांग अधिक है। बच्चों में स्पाइडर-मैन और छोटा भीम डिज़ाइन वाली पिचकारी लोकप्रिय बनी हुई है। टैंक वाली पिचकारी 100 से 400 रुपये तक की मिल रही है, वहीं फैंसी पाइप और गुलाल स्प्रे भी खूब बिक रहे हैं।

त्योहारों से व्यापार को बढ़ावा

खंडेलवाल ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है, और हर पर्व से आर्थिक गतिविधियों को बल मिलता है। होली का यह पर्व छोटे व्यापारियों, लघु उद्योगों और एमएसएमई सेक्टर के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *