Greater Noida में विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का आयोजन, 16 मार्च तक करें पंजीकरण, जानें कहां अपलोड करना होगा वीडियो

- Rishabh Chhabra
- 11 Mar, 2025
ग्रेटर नोएडा में विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जुड़े विचारों को नीति निर्माताओं तक पहुंचाने का अनूठा मंच प्रदान करता है। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वधान में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम युवाओं को नीतिगत चर्चाओं, नेतृत्व विकास और नवाचार को प्रोत्साहित करने का अवसर देगा।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च तय की गई
इस कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर जनपद के 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागियों को 'विकसित भारत हमारे लिए क्या मायने रखता है' विषय पर हिंदी अथवा अंग्रेजी में एक मिनट का वीडियो बनाकर माय भारत पोर्टल पर https://mybharat.gov.in/pages/event_detail?event_name=VIKSIT-BHARAT-YOUTH-PARLIAMENT-DISTRICT-NODAL-LEVEL-Gautam-Buddha-Nagar&key=608101271608 अपलोड करना होगा।
जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट 150 युवाओं को मिलेगा मौका
द्रोणाचार्य कालेज की निदेशक डॉ अर्पिता गुप्ता ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत 150 युवाओं को जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट में शामिल होने का अवसर मिलेगा। जिसका आयोजन नोडल जनपद गौतमबुद्धनगर में किया जाएगा जिसमें गौतमबुद्धनगर, बागपत और गाजियाबाद जनपद के युवा शामिल होंगे। यहां से 10 विजेता राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट के लिए चयनित होंगे और उनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
युवाओं के लिए ये एक शानदार मौका
राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों को संसद में आयोजित विशेष सत्रों में भाग लेने और नीति-निर्माण प्रक्रिया को करीब से समझने का अवसर मिलेगा। यह अनुभव न केवल युवाओं के चिंतन और अभिव्यक्ति कौशल को निखारेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय विकास में योगदान देने की प्रेरणा भी देगा। अगर आप भारत के विकास में योगदान देने और अपने विचारों को प्रभावशाली मंच पर प्रस्तुत करने का सपना देखते हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है।
पंजीकरण शीघ्र करें। साथ ही अपने साथियों को भी पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें!
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *