https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

जुमे की नमाज और होली को लेकर पुलिस ने कसी कमर, कई जगहों पर फ्लैग मार्च, पीस कमेटी की बैठक में हुए बड़े फैसले

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: जुमे की नमाज और होली के पर्व को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई है. मस्जिद के आस पास डीसीपी रामबदन सिंह ने अपनी टीम के साथ पैदल मार्च किया. फ्लैग मार्च में डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद रही. वहीं, पुलिस की ओर से आम लोगों से त्यौहार को शांति से मनाने की अपील की जा रही है.

सोशल मीडिया पर पैनी नजर

माहौल को खराब करने वालों पर पुलिस की खास नजर है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस तुरंत कड़ी कार्रवाई करेगी. सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी निगाहें बना रखी है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


तैनात रहेंगे दोनों समाज से वॉलिंटियर

पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों ही समाज के लोगों के साथ बैठक की है. जुमे की नमाज और होली को लेकर सुरक्षा में दोनों ही समाज के वॉलिंटियर और भारी पुलिस बल मौजूद रहेंगे. नोएडा के सेक्टर 8 जामा मस्जिद के पास और सेक्टर 9 में पुलिस ने होली और जुमे की नमाज को लेकर पैदल मार्च किया.


पीस कमेटी की बैठक में हुए ये फैसले

नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि इस बार रमजान और होली एक साथ है. जिस दिन होली है उसी दिन जुमे की नमाज भी होगी, तो इसमें थोड़ा टाइम का क्लैश का था. हमने दोनों ही समाज के लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की. दोनों ही समाज से प्रबुद्ध लोग इस बैठक में शामिल हुए. दोनों के बीच आपसी सहमति बन गई है. नमाज के समय में थोड़ी सी बदलाव की गई है और थोड़ा समय से पहले होली भी खत्म हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि दोनों ही कम्यूनिटीज के वॉलंटियर हमारे साथ रहेंगे ये सबसे अच्छी बात है. अगर किसी तरह की बात होगी भी तो उसे मौके पर ही निराकरण करा लिया जाएगा. लेकिन ऐसी कोई बात होनी नहीं. बहुत अच्छे से ये त्योहार सद्भावना पूर्वक मनाया जाएगा.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *