नोएडा सेक्टर 112 में RWA का 16 मार्च को चुनाव, दो पैनल आमने-सामने, उम्मीदवारों ने जनता से किए लोकलुभावन वादे

- Nownoida editor1
- 13 Mar, 2025
Noida: नोएडा में जिस तरह विधायक और सांसद का चुनाव लड़ा जाता है। उसी तरह सेक्टर के आरडब्ल्यूए के चुनाव को भी मजबूती के साथ लड़ा जाता है।इसी कड़ी में सेक्टर 112 के RWA चुनाव की चहल-पहल शुरू हो गई है। 16 मार्च को RWA के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के लिए चुनाव होना है। जिसको लेकर पैनल ने तैयारी शुरू कर दी है। वर्तमान अध्यक्ष रामकिशोर यादव ने घर घर जा कर लोगों से वोट मांग रहे हैं। सेक्टर 112 में चुनाव की चहल पहल शुरू हो गई है।
दो पैनल मैदान में उतरे
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 112 में आरडब्ल्यूए किसान कोटा के चुनाव के लिए दो पैनल मैदान में है। वर्तमान अध्यक्ष रामकिशोर यादव अपने साथियों के साथ मजबूती के साथ दावेदारी ठोक रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नागेंद्र यादव का पैनल भी मजबूती के साथ दावेदारी ठोक रहा है। देर रात वर्तमान अध्यक्ष रामकिशोर यादव ने घर-घर जाकर अपने परिवार व अपने पैनल के साथियों के साथ मिलकर वोट मांगे हैं। इस मौके पर रैली भी निकाली गई।
हमारे कार्यकाल में हुआ विकास
मीडिया से बातचीत करते हुए रामकिशोर यादव ने कहा कि हमारे कार्यकाल में सेक्टर 112 में विकास हुआ है, सुंदर पार्क बन रहा है। सेक्टर वासियों की मांग पर सेक्टर में भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। सेक्टर की चार दिवारी बनकर तैयार करा दी गई है। चुनाव जीतने से पहले सेक्टर की हालात काफी गंभीर थे, चारदीवारी नहीं थी। कोई भी कहीं से भी सेक्टर में घुस जाता था, लेकिन आज व्यवस्था मजबूत है। सेक्टर में कुछ और काम होने थे लेकिन बीच में विपक्ष ने बांधा डालकर काम को रुकवा दिया, लेकिन हमारा प्रयास लगातार जारी है। रामकिशोर ने कहा कि हमने अपनी ईमानदारी से सेक्टर के लोगों के साथ मिलकर काम किया है। सेक्टर के लिए विकास किया है। सुरक्षा के लिहाज से सेक्टर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सेक्टर के गेटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात है। आने वाले समय में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और ज्यादा बढ़ा दी जाएगी।
नागेंद्र यादव झूठ बोलकर मांग रहे वोट
रामकिशोर यादव ने अपने सामने चुनाव लड़ रहे नागेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर झूठ बोलकर लुभावने वादे कर वोट मांग रहे हैं, जनता उन्हें वोट की चोट देगी। सेक्टर में दो RWA के होने के चलते ज्यादा विकास नहीं हो पाया। लेकिन अब दूसरी आरडब्ल्यूए ने सरेंडर कर दियास अब वह एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। 16 मार्च को चुनाव होना है। हमने सेक्टर वासियों से काम के बदले वोट मांगे हैं।
सेक्टर में सफाई के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रामकिशोर यादव के पैनल में महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे देवदत शर्मा ने बताया कि हमने सेक्टर 112 RWA का चुनाव जीतने के बाद सेक्टर का विकास किया। सेक्टर में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम को बुलाया गया उन्हें सेक्टर के संबंध में बताया गया। विकास कार्यों को मांगा गया। आज सेक्टर में साफ सफाई है, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। सेक्टर में लाइट की व्यवस्था बेहतर हुई है। जितना फंड आया है, हमने उससे सेक्टर में काम किया है ।पहले सेक्टर में कुछ ही घर बने थे लेकिन आज धीरे-धीरे लोग आकर यहां पर बस रहे हैं, रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, RWA मजबूत हुआ है। हम सब साथियों ने मिलकर सेक्टर के लिए बेहतर काम किया है। देवदत शर्मा ने पुलिस से मांग की है की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस पीसीआर से सेक्टर के आसपास चक्कर लगाना शुरू करे। नोएडा प्राधिकरण से मांग की है कि सेक्टर में स्ट्रीट लाइट और लगाई जाए सेक्टर की जो सड़क नहीं बनी है उसको बनवाया जाए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *