https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

यूपी के बागपत में बलूचों की पंचायत, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे, कहा- बलूचिस्तान को करो आजाद

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Baghpat: बागपत जिले के बिलौचपुरा गांव में आज एक पंचायत आयोजित हुई. जिसमें बलूचों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई और बलूचिस्तान को आज़ाद करने की मांग की. इस दौरान पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि कहा कि पाकिस्तान बलूचिस्तान पर जबरन कब्जा जमाए हुए है और वहां के लोगों पर अमानवीय अत्याचार कर रहा है.

बलूचिस्तान को आजाद करने की मांग

एक तरफ जहां पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामला पूरी दुनिया की सुर्खियां बटोर रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में बलूचिस्तान को अलग देश बनाने की मांग को लेकर एक पंचायत आयोजित की गई. पंचायत में बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचार को शर्मसार बताया गया और इतना ही नहीं पंचायत ने गांव की सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बलूचों ने पाकिसान को कातिल तक करार दिया है.


बलूचों ने की पीएम मोदी की तारीफ

बलूचों की पंचायत ने बलूचिस्तान देश अलग बनाने भी मांग की है. बलूचों की पंचायत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की सराहना की है और उन्होंने ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने जा रहा. जब भी किसी पर भी अत्याचार हुआ तब तब भारत देश ने आगे बढ़कर मदद की है. बलूचों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बलूचों की मदद करने की भी मांग की है.

बिलौचपुरा से है उनका गहरा नाता

पंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वहां न सिर्फ बलूच बल्कि अन्य अल्पसंख्यक भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि यहां मुसलमान पाकिस्तान से ज्यादा सुरक्षित हैं और यहां की सरकार सभी नागरिकों को बराबरी का हक देती है. बिलौचपुरा गांव का बलूच समुदाय से गहरा रिश्ता रहा है. 2016 में भी बलूच नेताओं का एक दल इस गांव में आया था और भारत से समर्थन मांगा था. इसके बाद दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास के बाहर प्रदर्शन भी किया गया था. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *