https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida में होलिका दहन के रंग में बारिश ने डाला भंग, झमाझम बारिश से सराबोर हुई सड़कें

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा में होली का रंग फीका पड़ने वाला है. दरअसल यहां पर अचानक मौसम ने करवट ले ली है. जिसकी वजह से तेज हवाओं के साथ  बारिश हो रही और ओले पड़ रहे. होलिका दहन से पहले शुरू हुई इस बारिश ने जहां होली पर पानी फेर दिया है. वहीं दूसरी ओर अचानक हुई बारिश और सर्द हवाओं ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है. इसके साथ ही 14 मार्च को भी बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. इस आफत की बारिश के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 


14 मार्च को भी बारिश के आसार 

दिल्ली-एनसीआर में रंग खेलने वाले दिन 14 मार्च को भी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो फिर दिल्ली-एनसीआर में होली का रंग फीका पड़ जाएगा. क्योंकि बारिश की वजह से लोग घरों से बाहर निकलकर होली का उत्सव धूमधाम से नहीं मना सकेंगे. इससे पहले आज दिन में दिल्ली, नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक में बादल छाए रहे. जिसकी वजह से धूप में भी उतनी तेजी नहीं दिखाई दी. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक यहां बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है. 14 और 15 मार्च को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है.

इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाके और सिक्किम में मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है लेकिन इसके विपरीत गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में भीषण गर्म हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 13-16 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है. इसके अलावा 13 से 15 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान, 15 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम बारिश की आशंका है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *