अंकित हत्याकांड में पुलिस को 24 घंटे के अंदर मिली सफलता, आरोपी गिरफ्तार

- Nownoida editor1
- 10 Jan, 2025
Noida: नोएडा पुलिस को अंकित हत्याकांड में 24 घंटे के अंदर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.
दरअसल, 9 जनवरी को थाना जारचा क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छौलस की मढैया स्थित एक खेत के पास एक युवक रक्त रंजित अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पर थाना जारचा पुलिस द्वारा घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. युवक की पहचान अंकित पुत्र कैलाश (24) निवासी ग्राम छोलस के रूप में हुई. इस मामले में अंकित के भाई ने जारचा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.
अंकित के भाई ने सर पर हमला कर हत्या करने की बात कही थी. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की. शुक्रवार को बीएनएस से आरोपी नवाब पुत्र यामीन को मोटरसाइकिल से छायसा की ओर जाने वाला रास्ते से गिरफ्तार किया गया है. नवाब की उम्र 28 वर्ष है और वह जारचा थाना क्षेत्र के ही छौलस गांव का रहने वाला है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *