https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अनुष्का और बच्चों के साथ विराट कोहली पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद जी महाराज से की मुलाकात

top-news
अनुष्का और बच्चों के साथ विराट कोहली पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद जी महाराज से की मुलाकात
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noidaखराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ वृंदावन पहुंचे.

वृंदावन में विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किया और उनका आशीर्वाद लिया. दोनों ने महाराज के साथ लंबी बातचीत भी की. महाराज जी ने भी विराट कोहली से पूछा कि ठीक हो आप, मन प्रसन्न है. इस दौरान विराट कोहली को शॉल ओढ़ाकर और अनुष्का शर्मा का चुनरी पहनाकर सम्मानित भी किया गया.

विराट के परिवार के साथ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में विराट कोहली की बेटी वामिका और बेटा नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे को छिपाया गया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *