खून की होली; भतीजे ने चाचा पर की फायरिंग, निशाना चूकने से चचेरी बहन की गोली लगन से मौत

- Nownoida editor1
- 15 Mar, 2025
यूपी के फिरोजाबाद जिले में शनिवार की रात एक युवक ने पारिवारिक विवाद में हत्या के मकसद से अपने ही चाचा पर फायरिंग कर दी। निशाना चूकने से चाचा की तो जान बच गयी लेकिन उनकी बेटी की गोली लगने से मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं, बेटी की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल है।
कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद
बता दें कि यह घटना जसराना थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर मस्तपुर की है। इसी गांव रहने वाले प्रमोद का अपने ही सगे भतीजे रंजीत उर्फ भोला से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. होली के दिन शनिवार की रात में इन दोनों के बीच फिर किसी वजह से कहासुनी हुई। इके बाद विवाद इस कदर बढ़ा कि रंजीत ने प्रमोद को मारने के मकसद से फायरिंग कर दी। गोली प्रमोद को तो नहीं लगी बल्कि पास में ही खड़ी उसकी 11 साल की बेटी नीतू के लग गयी. गोली लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आरोपी रंजीत फरार हो गया।जानकारी मिलने पर जसराना पुलिस के अलावा पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और नीतू को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना के कारणों के बारे में भी प्रमोद और अन्य लोगों से पूछताछ की।
आरोपी को ढूंढ रही पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक देहात
अखिलेश भदौरिया ने बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर मस्तपुर में
रंजीत ने अपने चाचा प्रमोद पर गोली चलायी थी। लेकिन प्रमोद की बेटी नीतू की मौत
गोली लगने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। रंजीत के
खिलाफ केस दर्ज उसकी तलाश की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *