वाइट आर्किड सोसायटी; रेजिडेंट्स और AOA आमने-सामने, 16 लोगों पर ₹1.60 लाख का जुर्माना
- Shiv Kumar
- 15 Mar, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की वाइट आर्किड सोसायटी में अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन और निवासियों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि किड्स प्ले एरिया में जाकर सामान फेंकने और चुनाव के खिलाफ आवाज उठाने पर वर्तमान एओए ने कई लोगों पर जुर्माना लगा दिया है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि सीनियर सिटीजन के बैठने वाली जगह पर किड्स प्ले एरिया बनाया गया। जिसका विरोध करने पर एओए ने 16 लोगों पर एक लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। साथ ही 13 लोगों पर 5 लाख 58 हजार का जुर्माना लगाया है। अब रेजिडेंट्स अमित शर्मा, सौरभ गुप्ता, अमित प्रभाकर, सतेन्द्र, अरुण गौड़, पूनम शर्मा व नीरज कुमार शर्मा ने मेरठ डिप्टी रजिस्ट्रार को एओए की मनमानी की शिकायत दी है।
13 लोगों पर 5 लाख 58 हजार रुपये का जुर्माना
सुमित कुमार शर्मा ने बताया कि मौजूदा एओए मनमानी करते हुए निवासियों पर ही जुर्माने लगा रही है। टावर -2 के अंदर एक खाली जगह है। वहां सीनियर सिटीजन के बैठने की व्यवस्था है। एओए ने जबरन ऑनलाइन वोटिंग कराकर इसे किड्स प्ले एरिया बना दिया था। निवासियों ने इसका विरोध किया और किड्स प्ले एरिया का सामान वहां से हटा दिया। इसके बाद एओए ने 16 निवासियों पर 1 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। इसमें कहा गया कि हमने सामान तोड़ा है। इसमें कई नाम ऐसे है, जो सामान हटाने में शामिल भी नहीं थे। एओए की अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाने पर 13 लोगों पर 5 लाख 58 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
जुर्माना लगाना गलत
वहीं, सोसायटी एओए के प्रवक्ता शंकर ठाकुर ने बताया कि परिसर में रह रहे कुछ लोगों द्वारा सोसायटी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। ऐसे में गलत तरीके से एओए के कैंसिलेशन कराने के प्रयास और संपत्ति का नुकसान करने वाले लोग पर जुर्माना लगाया है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील दीपक भाटी ने बताया कि यूपी अपार्टमेंट एक्ट में किसी भी एओए और आरडब्ल्यूए की तरफ से संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना लगाने का प्रावधान नहीं है। अगर एओए को किसी चीज पर आपत्ति है तो वे कोर्ट में जाकर अपनी बात रखे।Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







