ये रिश्ता क्या कहलाता है; भाभी युवक बनकर मैट्रिमोनियल साइट पर ननद से कर रही थी बात, ऐसे हुआ खुलासा

- Nownoida editor1
- 15 Mar, 2025
Noida: सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक ननद ने अपनी ही भाभी पर मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल तैयार कर उससे बात करने और शादी का झांसा देने का का आरोप लगाया है। पता चलने के बाद युवती ने सेक्टर-113 थाना पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आईडी के बारे में जानकारी कर रही है। आरोपी और पीड़िता दोनों रिश्तेदार हैं। ऐसे में आरोपी महिला को युवती के बारे में सब जानकारी थी और इसी का फायदा उठाया।
शादी को लेकर हो रही थी बातचीत
सेक्टर-113 थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में रहती है। उसने शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल एक बनाई थी। इसी बीच मैट्रिमोनियल साइट पर उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी। दोनों में बातचीत हुई है, जिसके बाद वह उसे पसंद भी करने लगी। इतना ही नहीं दोनों के बीच में शादी की बात होने लगी थी।
मामला खुला तो भाभी ने कहा मजाक था
युवती ने बताया कि इसी बीच मोबाइल नंबर से जानकारी में आया कि वह कोई युवक नहीं है, बल्कि उसकी रिश्ते की भाभी ही हैं, जो फर्जी प्रोफाइल बनाकर उससे बात कर रही थी। जब वह भाभी से इस संबंध में बात की तो उन्होंने इसे मजाक बता दिया। इमोशनली हर्ट होने के कारण पीड़िता ने इस मामले में सेक्टर-113 थाने में प्रोफाइल संबंधी डिटेल के साथ शिकायत की है। पुलिस इस मामले में कार्ररवाई कर रही है।
बता दें कि अपने आप में इस तरह का अनोखा मामला सामने आया है। मैट्रिमोनियल साइट पर अक्सर पर फेक आइडी बनाकर युवतियों और महिलाओं को ठगा जाता है। आए दिन ऐसे केस आते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी फर्जी आईडी बनाकर बातचीत करने वालों की संख्या बहुत है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *