https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बीजेपी के दो विधायकों के साथ टोल प्लाजा पर बदसलूकी, नशे में धुत थे टोलकर्मी, परिवहन मंत्री से की शिकायत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: बुलंदशहर में टोल कर्मियों ने दो बीजेपी विधायकों के साथ बदसलूकी की है. वीआईपी लेन नहीं मिलने के कारण विधायकों ने नाराजगी जाहिर की जिसके बाद टोल कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की है. जितने भी टोल कर्मियों ने विधायकों के साथ बदसलूकी की सभी नशे में धुत थे. विधायकों ने परिवहन मंत्री से इसकी शिकायत की है.

वीआईपी लेन बंद होने पर हुआ हंगामा

दरअसल, बुलंदशहर के लुहारली टोल प्लाजा होकर बीजेपी के दो एमएलए डिबाई विधानसभा के विधायक सीपी सिंह और स्याना विधानसभा के विधायक देवेंद्र सिंह लोधी गुजर रहे थे. उस वक्त वीआईपी लेन बंद थी और गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई थी. विधायकों ने इस पर नाराजगी जताई तो वहां मौजूद टोल कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की. जब दोनों विधायक टोल प्लाजा से गुजर रहे थे तब उनके साथ कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था.

शराब के नशे में धुत थे टोलकर्मी

जांच में यह बात सामने आई की घटना के समय टोल प्लाजा पर तैनात कई कर्मियों ने शराब पी रखी थी. बीजेपी के दोनों विधायकों ने परिवहन मंत्री दयाशंकर से इस घटना की शिकायत की है. वहीं, टोल प्रबंधन की ओर से भी इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

टोलकर्मियों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

बुलंदशहर में लुहारली टोल प्लाजा पर जो यह घटना घटी वह बेहद शर्मनाक है. बीजेपी के दो विधायक सीपी सिंह और देवेंद्र सिंह लोधी के साथ टोल कर्मियों ने गलत व्यवहार किया है. यह घटना टोल प्लाजा के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है. विशेषकर जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार चिंताजनक है.

गार्ड ने लोगों के साथ की मारपीट

वहीं बता दें कि होली पर हुए विवाद में सोसाइटी के गार्ड ने लोगों के साथ मारपीट और बदसलूकी की है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में होली को लेकर विवाद हो गया. सोसायटी के सुरक्षा कर्मियों ने निवासियों को जमकर पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने चार आरोपी सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *