ग्रेटर नोएडा में हादसा; तेज रफ्तार ऑटो ने ट्राले में मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत और 2 घायल

- Nownoida editor1
- 17 Mar, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 1 कोतवाली क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भाटी गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर की ओर जाने वाले मार्ग पर हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाटी गोलचक्कर के पास हुआ हादसा
दरअसल, थाना इकोटेक प्रथम क्षेत्र के अंतर्गत भाटी गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर की ओर जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे खड़े ट्राला (यूपी-17-एटी-3369) में एक ऑटो (यूपी-16-एलटी-7251) द्वारा अनियंत्रित होकर साइड से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान दो सगे भाई अनुज, दीपक और अरुण के रूप में हुई है। तीनों ही निवासी सलेमपुर गुर्जर के रहने वाले थे। सूचनापर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान अनुज की मौत हो गई। जबकि दीपक और अरुण का इलाज जारी है।
सूअर के 10 बच्चे बाल-बाल बचे
जानकारी के मुताबिक,ऑटो में सुअर के 10 बच्चे भी थे। हालांकि, उन्हें नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का लग रहा है। सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बुलंदशहर में हुआ था भीषण हादसा
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर से सटे बुलंदशहर जिले में ककोड़ रोड पर 7 मार्च की अलसुबह भीषण सड़क हादसा हो गया था। पप्पू प्रधान की दूध डेयरी के सामने सुबह चार बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों युवक घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *