https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पहला साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप ग्रेटर नोएडा में शुरू, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भिड़ेंगी 13 देशों की टीमें

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: बहुप्रतीक्षित 2nd इंडिया इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और 1st साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का 17 मार्च से 26 मार्च 2025 तक शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स  में किया जा रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट अमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा अमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हो रहा है।

रोमांचक मुकाबलों के लिए तैयार टीमें तैयार

इस टूर्नामेंट में 13 देशों की टीमें ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी हैं और रोमांचक मुकाबलों के लिए तैयार हैं। कंबोडियन टीम  रविवार की रात पहुंची, जिससे उत्साह और बढ़ गया है। हंगरी, नेपाल और श्रीलंका सहित कई अंतरराष्ट्रीय टीमें तथा भारतीय राज्य स्तरीय टीमें पहले ही अभ्यास शुरू कर चुकी हैं। इनके अभ्यास मैचों ने स्थानीय दर्शकों, आयोजन समिति और स्टेडियम स्टाफ का ध्यान आकर्षित किया है।

प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी में आज होगा उद्घाटन

आयोजक समिति ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह आज शाम 4:30 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज, केंद्रीय खेल और श्रम मंत्री श्री मनसुख एल. मंडाविया जी, खेल और युवा मंत्री श्री गिरीश यादव, राज्य मंत्री (गन्ना विकास एवं चीनी मिल्स) संजय सिंह गंगवार, सांसद एवं पूर्व मंत्री महेश शर्मा, इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन जापान के डिप्टी सेक्रेटरी किम तारजू, वर्ल्ड फेडरेशन के अध्यक्ष जंग इन सियोन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

सॉफ्ट टेनिस के विकास को प्रोत्साहित करेगा टूर्नामेंट

रविवार को प्रेस कांफ्रेस में आयोजन समिति ने कहा कि यह ऐतिहासिक आयोजन न केवल भारत में सॉफ्ट टेनिस के विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेल संबंधों को भी मजबूत करेगा। ग्रेटर नोएडा में वैश्विक एथलीटों की उपस्थिति इस खेल की लोकप्रियता को बढ़ाने में मदद करेगी और युवा खिलाड़ियों को सॉफ्ट टेनिस अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *