मिशन 2027 के लिए बीजेपी ने खेला दांव, जनरल कैटेगरी पर जताया भरोसा, 70 में से 39 जिले के सेना नायक सामान्य वर्ग से
- Nownoida editor1
- 17 Mar, 2025
- उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 70 जिले के जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा रविवार को कर दी। आगामी पंचायत चुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले के सेनापतियों के नाम की घोषणा की गई है। पिछले काफी समय से अटकी 70 जिलों जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई है। अगर कुल संख्या की बात करें तो 70 में से 39 जिलाध्यक्ष सामान्य वर्ग से की गई है। हालांकि पिछली बार की अपेक्षा इस बार महिलाओं और एससी वर्ग की संख्या में बढ़ोतरी जरूर की गई है।
किसकी कितनी भागीदारी
- पंचायत चुनाव साल 2026 और विधानसभा चुनाव 2027 को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने जिले के सेना नायकों का चयन किया है। अगर साल 2023 की बात करें तो बीजेपी ने 98 में से 4 महिला और 4 एससी वर्ग के जिलाध्यक्ष बनाए थे। हालांकि इस बार महिलाओं की संख्या बढ़ाकर 4 से पांच कर दी गई है जबकि एससी की संख्या बढ़ाकर 4 से 6 कर दी गई है।
सिर्फ 5 महिलाओं को मौका |
- 70 जिला अध्यक्षों में 44 नए चेहरे 26 को दोबारा मिला मौका 5 महिलाओं को दोबारा मौका
जातिगत समीकरण
39 जिला अध्यक्ष सामान्य वर्ग से तीन कायस्थ
20 बाह्मण दो भूमिहार
10 ठाकुर 25 ओबीसी
चार वैश्य 6 अनुसूचित जाति
- गौतमबुद्ध नगर से महेश चौहान महानगर अध्यक्ष
- गौतमबुद्ध नगर जिले से इस बार बीजेपी ने बाह्मण चेहरे को मौका दिया है। अभिषेक शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि नोएडा महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी महेश चौहान को सौंपी गई है। इसके पहले बीजेपी लगातार तीन बार से गुर्जर चेहरे पर दांव लगा रही थी। हालांकि पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी को कार्यकरिणी बनाने का भी मौका नहीं मिला।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *