Noida में छाई जबरदस्त धुंध, मौसम विभाग ने जारी ये बड़ी एडवाइजरी
- Shiv Kumar
- 10 Jan, 2025
एक बार फिर अयोध्या, दिल्ली और नोएडा को भीषण कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया है. राजधानी दिल्ली के लोगों की शुक्रवार सुबह घने कोहरे के साथ हुई. घने कोहरे के चलते आस-पास की चीजें देखना तक मुश्किल था. वहीं घने कोहरे और ठंड के चलते 26 से अधिक ट्रेनें और 100 से भी ज्यादा फ्लाइटें देरी से चल रही है. इतना ही नहीं दिल्ली एयरपोर्ट के द्वारा इसको लेकर एक एडवाइजरी तक जारी कर दी गई है.
अयोध्या के कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो
अयोध्या में मौसम अपना भयंकर प्रकोप नजर आ रहा है. अयोध्यावासियों की शुक्रवार सुबह घने कोहरे के साथ हुई. इसके साथ ही कई इलाकों में तो विजिबिलिटी जीरो हो गई है. जिसका असर ट्रेन, फ्लाइट और सड़क मार्ग पर साफ तौर पर दिख रहा है. गौरतलब है कि 11 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने के मौके पर में प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव मनाया जाना है.
नोएडा भी भीषण कोहरे की मार झेल रहा
दिल्ली से सटा नोएडा भी भीषण कोहरे की मार झेल रहा है. यहां पर भीषण कोहरे का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है. नोएडा में तो सड़कों पर लोग नदारद हो गए है. सड़कों पर देखा जाए तो मानों गाड़ियां ही रेंग रही हैं. लो विजिबिलिटी के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि लोगों को आस पास देखना तक मुश्किल हो रहा है.
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की ये एडवाइजरी
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा गया है कि “दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है. जो उड़ानें सीएटी 3 शिकायत नहीं हैं. वे प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







