सांपों की तस्करी मामले में एल्विश यादव की कोर्ट में पेशी, मिली अब ये तारीख
- Shiv Kumar
- 10 Jan, 2025
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के जिला न्यायालय में शुक्रवार को बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पेश हुए. एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी और उसके जहर रेव पार्टी में सप्लाई करने के आरोप लगाए गए हैं. इससे पहले 23 दिसंबर को मामले को लेकर सुनवाई हुई थी. मगर तब गौतमबुद्ध नगर न्यायालय में एल्विश यादव पेश नहीं हुए थे. वहीं अब मामले की अगली सुनवाई को लेकर कोर्ट ने 6 फरवरी की तारीख दी है. एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने बताया कि पुलिस ने चार्ज फ्रेम करने के लिए चार्जशीट दाखिल कर दी है. जो कि कोर्ट का एक प्रोसेस है.
एल्विश पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का है आरोप
दरअसल इस मामले को लेकर नोएडा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था. जिसमें फिलहाल एल्विश यादव जमानत पर बाहर हैं. नोएडा के थाना सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता द्वारा एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया था. इसी मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करी थी. इससे पहले कोर्ट में हुई सुनवाई में एल्विश यादव कोर्ट में पेश नहीं हुए थे.
1200 पेज की चार्जशीट नोएडा पुलिस ने की थी दाखिल
नोएडा पुलिस की तरफ से 1200 पेज की चार्जशीट सांप और उसके जहर का इस्तेमाल करने के मामले में जिला न्यायालय में दाखिल की गई थी. 1200 पेज के आरोप पत्र में नोएडा पुलिस की ओर से बताया गया था कि एल्विश का जेल भेजे गए सपेरों से संपर्क था. वहीं एल्विश यादव के मामले को लेकर ईडी भी जांच-पड़ताल कर रही है. पूछताछ के लिए कई बार ईडी ने एल्विश को राजधानी लखनऊ बुलाया था.
मोबाइल डेटा रिपोर्ट से कस सकता है शिकंजा
इसके अलावा गाजियाबाद की लैब से जल्द ही एल्विश के मोबाइल डेटा की रिपोर्ट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसको लेकर नोएडा पुलिस पहले भी एक पत्र गाजियाबाद लैब को लिख चुकी है. अनुमान है कि रिपोर्ट सामने आने के बाद एल्विश पर शिकंजा कस सकता है. फिलहाल एल्विश जमानत पर बाहर हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







