https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

जेवर एयरपोर्ट: देरी पर देरी के लिए अब पेनाल्टी, शुरू होने से पहले लग गया तगड़ा झटका

top-news
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बुरी खबर है, एयरपोर्ट का कमर्शियल ऑपरेशन अभी तक शुरू नहीं हुआ है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: दुनिया के तीसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट और देश के सबसे बड़े बुनियादी ढांचों में से एक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) से सफर के लिए अभी आपको और इंतजार करना पड़ेगा। एयरपोर्ट के संचालन में लगातार देरी हो रही है। अब एयरपोर्ट को डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) से मई 2025 में एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की संभावना है। 

                               

टर्मिनल का काम अधूरा, अब भरना होगा जुर्माना

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने लगातार प्रोजेक्ट में हो रही देरी पर सख्ती पर बरतनी शुरू कर दी है। सीईओ अरुणवीर ने बताया कि तय समय पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं होने के कारण निर्माता कंपनी पर 10 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। ये जुर्माना 29 सितंबर साल 202 के हिसाब से रोजाना 10 लाख रुपये के लगाए जाएंगे। यानि अब तक निर्माता कंपनी पर 24 करोड़ रुपये का जुर्माना भरना पड़ चुका है। सबसे बड़ी बात ये जुर्माना तब तक लगाया जाएगा, जब तक ऑपरेशन पूरा नहीं हो जाता। 

अब तक कितने काम हुए पूरे 

एयरपोर्ट पर रनवे और एटीसी टावर तैयार हो चुका है, हालांकि बिल्डिंग  का काम अभी भी अधूरा है। यानि पैसेंजर फैसिलिटी का काम पूरा नहीं हो पाया है। जिसके चलते डीजीसीए से लाइसेंस मिलने में अभी भी देरी हो रही है। अभी तक रनवे, फ्यूल पंप, कार्गो फैसिलिटी का काम पूरा किया जा चुका है। सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट ने जून 2022 में काम शुरू किया था। तय समय सीमा में काम पूरा नहीं होने पर टाटा की तरफ से सफाई आई थी कि डिजाइन के चलते काम में देरी हुई है।  


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *