Pakistan की ISI से ताल्लुक रखने वाला एजेंट कानपुर से गिरफ्तार, हुस्न के जाल में फंसकर किया भयानक 'कांड'

- Rishabh Chhabra
- 19 Mar, 2025
कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत जूनियर बक्से मैनेजर कुमार विकास को उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह सोशल मीडिया के जरिए आईएसआई एजेंट नेहा शर्मा के संपर्क में आया और हनी ट्रैप का शिकार हो गया। जांच में सामने आया है कि विकास व्हाट्सएप और लूडो ऐप के माध्यम से फैक्ट्री से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट को भेज रहा था।
ISI एजेंट ने हनी ट्रैप में फंसाया
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा ने खुद को भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की कर्मचारी बताकर विकास से संपर्क किया था। दोनों के बीच फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई, जिसके बाद उन्होंने मोबाइल नंबर साझा किए और व्हाट्सएप तथा मैसेंजर पर संपर्क बनाए रखा। विकास को फंसाने के लिए नेहा शर्मा ने लूडो गेमिंग ऐप का इस्तेमाल किया, जहां एन्क्रिप्टेड चैट के जरिए संवेदनशील जानकारियां साझा की जाती थीं।
मिल रही थी महत्वपूर्ण सूचनाएं
जांच एजेंसियों को पता चला है कि कुमार विकास ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के निर्माणाधीन उपकरणों, गोला-बारूद, मशीनों, कर्मचारियों की अटेंडेंस शीट और प्रोडक्शन चार्ट जैसी गुप्त जानकारी नेहा शर्मा को भेजता था। यह सारी सूचनाएं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए बेहद महत्वपूर्ण थीं। विकास पैसों के लालच में लगातार इस तरह की जानकारियां साझा कर रहा था।
फिरोजाबाद से गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी
इससे पहले, एटीएस ने फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से रविंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान रविंद्र कुमार ने कबूल किया कि वह भी आईएसआई एजेंट नेहा शर्मा के संपर्क में था और फैक्ट्री से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक कर रहा था। रविंद्र से मिली जानकारी के बाद एटीएस ने कुमार विकास पर नजर रखनी शुरू की और सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
देश विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नजर
उत्तर प्रदेश एटीएस लगातार रक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी संवेदनशील सूचनाओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। हनी ट्रैप और डिजिटल माध्यमों के जरिए हो रही जासूसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *