https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में 25 हजार इनामी मोस्ट वांटेड हत्यारा गिरफ्तार, तीन महीने पहले की थी हत्या, मुठभेड़ में लगी पुलिस की गोली

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान राजेश नाम का शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। शातिर बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

गुप्त सूचना पर पकड़ने पहुंची थी पुलिस

कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार, थाना ईकोटेक-3 पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुलेसरा में हॉस्पिटल के पास हुई हत्या में वांछित अपराधी 25,000 रूपये का इनामी राजेश उर्फ मुकेश ककराला पुस्ता रोड के पास किसी काम से आया हुआ है। सूचना पर थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुलेसरा पुस्ता रोड पहुंचकर राजेश की तलाश करने लगी। इसी दौरान राजेश के द्वारा अपने पास पुलिस टीम को आता हुआ देखकर फायरिंग करते हुए अक्षरधाम कॉलोनी ककराला पुस्ता रोड की तरफ भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया।

कुलेसरा के पास कन्नौज के व्यक्ति की हत्या की थी

राजेश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घायल को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। राजेश ने 8 दिसंबर 2024 को अपने साथी ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू निवासी फिरोजाबाद के साथ मिलकर एसक्लेपियस अस्पताल कुलेसरा के पास कन्नौज के रहने वाले सुखराम पुत्र गुरुदयाल धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी ईश्वर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि राजेश उर्फ मुकेश फरार चल रहा था। पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *