https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू, प्राधिकरण के CEO ने किया भूमि पूजन, 800 करोड़ में 236 पिलर पर बनेगा ये रोड

top-news
चार साल बाद नोएडा में चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: आखिरकार चार साल बाद नोएडा में चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू हो गया है। सेक्टर 14A के पास चिल्ला एलिवेटेड रोड के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने भूमि पूजन किया। इसके बाद नारियल फोड़कर एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की शुरुआत कराई। इस मौके पर प्राधिकरण के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

महामाया फ्लाईओवर तक 6 बनेगा रोड, जाम से मिलेगी मुक्ति

सीईओ लोकेश एम ने बताया कि जनरल अरेंजमेंट ड्रॉइंग्स (जीएडी) के आधार पर एजेंसी से परियोजना का काम शुरू कराया गया है। उन्होंने बताया कि चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक 6 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 800 करोड़ रुपए हौ तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है। एलिवेटेड रोड बनने से चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक लगने वाले भीषण जाम से निजात मिलेगी।


2020 में भी शुरू हुआ था काम

बता दें कि छह लेन का एलिवेटेड रोड 296 पिलर पर बनाया जाना प्रस्तावित है। इससे जून 2020 में इस परियोजना का काम जब शुरू हुआ था तब 380 से ज्यादा पाइलिंग हुई थी। इस पिलर में 12 से 22 तक पाइलिंग होती है। पाइलिंग को ऊपर मिलाकर पाइल कैप बनता है औप जिस पर फिर पिलर खड़ा किया जाता है।

2019 में सीएम योगी ने किया था शिलान्यास

बता दें कि यह परियोजना साल 2017 के पहले की है।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2019 में शिलान्यास किया था। जून 2020 से काम शुरू हुआ. इसके बाद अनुबंध के तहत 50 प्रतिशत राशि शासन से न मिलने के कारण नवंबर 2021 में काम बंद हो गया था। काम शुरू करने के लिए प्राधिकरण की तरफ से करीब 70 करोड़ रुपये धनराशि भी लगा दी गई थी। इसके बाद परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी जून 2023 में मिली थी। लेकिन अलग-अलग कारणों से काम शुरू नहीं हो पा रहा था।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *