गाजियाबाद की आटा चक्की में मिलावट का बड़ा खेल, आटे में मिलाया जाता था खड़िया और चाक, पुलिस ने किया सील
खुलासा, पुलिस ने जब्त किया ट्रक, मालिक फरार
- Shiv Kumar
- 21 Mar, 2025
Ghaziabad: राजधानी दिल्ली से गाजियाबाद में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। थाना वेव सिटी क्षेत्र के अंतर्गत डासना बड़े बाजार में संचालित "लाला विपिन आटा चक्की" पर मिलावटखोरी का खेल लंबे समय से चल रहा था। अधिवक्ता सादिक अली द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर चक्की को सील कर दिया है। जबकि चक्की संचालक मौके से फरार हो गया है।
गेहूं पिसाई के दौरान भारी मिलावट
शिकायतकर्ता सादिक अली ने आरोप लगाया कि लाला विपिन आटा चक्की में गेहूं पिसाई के दौरान भारी मिलावट की जाती है। आटे में राशन के चावल, खड़िया और चाक जैसी अशुद्ध चीजों को मिलाई जाती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने सुबह एक ट्रक को देखा, जिसमें राशन का चावल भरा था और वह लाला विपिन आटा चक्की पर पहुंचा था। इसके बाद एक और टाटा 407 गाड़ी वहां पहुंची, जिससे मिलावट की संभावना और बढ़ गई।
चक्की मालिक मुकेश फरार, टीम ने सैंपल एकत्रित किया
शिकायत मिलते ही थाना वेव सिटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने खाद्य आपूर्ति विभाग और फूड इंस्पेक्टर को मामले की जानकारी दी। जैसे ही फूड इंस्पेक्टर की टीम मौके पर पहुंची, चक्की संचालक मुकेश फरार हो गया। इस बीच, फूड इंस्पेक्टर ने आटा चक्की को सील कर दिया और मौके से नमूने इकट्ठा किए। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और थाना वेव सिटी में रखवा दिया।
सबूतों को गायब करने की कोशिश
आशंका जताई जा रही थी कि मिलावट के सबूतों को रातों-रात गायब करने की कोशिश की जा सकती थी। पुलिस और खाद्य विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं और फरार चक्की मालिक की तलाश जारी है। बता दें कि गाजियाबाद में मिलावटखोरी के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। लेकिन इस तरह राशन के चावल को आटे में मिलाने की घटना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन को इस तरह के मामलों में और सख्ती बरतने की जरूरत है ताकि आम जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







