https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा से महाकुंभ जाने के लिए अब सोचना नहीं पड़ेगा, आज से चलेंगे रोडवेज बसें

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रयागराज की धरती पर 144 साल बाद हो रहे महाकुंभ के आयोजन को लेकर पूरे देश में तैयारियां चल रही हैं। खासकर उत्तर प्रदेश के हर जिले के श्रद्धालुओं को महाकुंभ आने को लेकर शासन-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रही है। ऐसे में  नोएडा से महाकुंभ में अगर स्नान करने जाना है तो परिवहन साधन खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आसानी से नोएडा से प्रयागराज महाकुंभ जा सकते हैं  और गंगा स्नान कर सकते हैं। आरटीओ विभाग ने रोडवेज विभाग ने परिवहन की सुविधा देने का कदम उठाया है।

यह जानकारी नोएडा के एआरटीओ डॉक्टर सियाराम वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि रोडवेज की बस के साथ ही प्राइवेट बसों कभी सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए बस एसोसिएशन के साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगों से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है। नोएडा के एआरटीओ डॉक्टर सियाराम वर्मा ने बताया कि बस एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और रोडवेज विभाग से समन्वय स्थापित करके नोएडा से प्रयागराज कुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने का काम शुरू किया जा रहा है। 12 जनवरी से लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। रोडवेज के अतिरिक्त एक अन्य अस्थाई बस अड्डा बनाया जाएगा, जहां से लोगों को बसों की सुविधा मिलेगी।

प्राइवेट बसों के मालिकों से संपर्क
गौतमबुद्ध नगर जनपद में चलने वाली सभी प्राइवेट बसों के मालिकों से भी संपर्क स्थापित किया गया है। महाकुंभ में अधिक से अधिक पर्यटक पहुंच सके और लोग गंगा स्नान कर सके, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। नोएडा से प्रयागराज महाकुंभ लोगों को बस ले जाएंगी।  उसी तरह से प्रयागराज से नोएडा लोगों को लाने का भी काम किया जाएगा।

यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों का परिचालन
एआरटीओ ने बताया कि बसों की कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों का परिचालन कराया जाएगा। अस्थाई बस अड्डे पर और रोडवेज बस अड्डे पर जो भी यात्री महाकुंभ में जाने के इच्छुक होंगे, उन्हें वहां तक ले जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *