ESIC नोएडा में बनाएगा नया मेडिकल कॉलेज अस्पताल, यमुना प्राधिकरण ने 100 एकड़ जमीन देने का लिया फैसला
- Sajid Ali
- 21 Mar, 2025
Noida: नोएडा में ईएसआईसी का नया मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनेगा.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम का यह मेडिकल कॉलेज सेक्टर 11 में बनेगा. इसके लिए यमुना
विकास प्राधिकरण ने 100 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है. यह मेडिकल कॉलेज नोएडा
इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बास बनेगा.
28 मार्च को पूरी होंगी औपचारिकताएं
ESIC ने मेडिकल कॉलेज स्थापित कर चिकित्सा सेवा को आगे बढ़ाने के
लिए व्यापक योजना तैयार की है. इसके तहत 10 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया
जाएगा. उसी पहल के तहत नोएडा में भी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया
जाएगा. नोएडा में नए मेडिकल कॉलेज को लेकर 28 मार्च को एमओयू होने की संभावना है.
इसे लेकर प्राधिकरण के सामने औपचारिक मंजूरी के लिए प्रस्ताव पेश किए जाएंगे.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल बन जाने से बीमित लोगों को फायदा मिलेगा. सिर्फ दिल्ली
एनसीआर क्षेत्र में 56.6 लाख लोग ईएसआईसी से जुड़े हैं.
100 एकड़ जमीन के लिए ग्रामीणों से मिली सहमति
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने भूमि आवंटन की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने सेक्टर 11 में ईएसआईसी को 100 एकड़ भूमि नि:शुल्क आवंटित करने का फैसला किया है.
सीईओ ने कहा कि प्राधिकरण ने पहले ही स्थानीय ग्रामीणों की सहमति ले ली है, जिनकी जमीन इस सेक्टर के लिए अधिग्रहित
होगी.
मेडिकल सुविधा के क्षेत्र में यह बड़ी पहल
नोएडा में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है. लेकिन
बढ़ती आबादी को देखते हुए आगे के लिए यह काफी नहीं है. भविष्य को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा में लगातार औद्योगिक इकाई
संचालित होने जा रही है. इससे यहां श्रमिकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उस सभी
को मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम की यह पहल बेहतर
साबित होगी. वहीं, दूसरी तरफ मेडिकल एजुकेशन के लिए भी यह एक
बेहतरीन कदम है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







