रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य उत्सव की शुरुआत, फूल और लाइटों से जगमग हुई रामनगरी

- Nownoida editor1
- 11 Jan, 2025
अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आज से शुरू हो गया है। प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाई जा रही वर्षगांठ का तीन दिवसीय उत्सव आज से शुरू हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्सव का शुभारंभ करेंगे। रामलला का अभिषेक कर महाआरती उतारेंगे। इसके बाद अंगद टीला पर पहली बार मौजूद श्रद्धालुओं व मेहमानों को संबोधित करेंगे। उत्सव में प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री के भी पहुंचने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट लिखा है ‘अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा’।
22 जनवरी 2024 को मंदिर में विराजमान हुए था रामलला
बता दें कि भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजमान हुए थे। उस वर्ष के मुहूर्त के अनुसार इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को मनाया जा रहा है। पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसमें गीत-संगीत, कला व साहित्य जगत की तमाम नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी।
प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा तीर्थ क्षेत्र की अपनी आईटी टीम भी यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सीधे प्रसारण होगा। मंत्र जाप और पारायण के प्रसारण और रिकॉर्डिंग की जबर्दस्त मांग है।
राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ को लेकर मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से भी अधिक के फूलों से सजाया गया है। पूरे मंदिर परिसर में भव्य लाइटिंग की गई है। रामजन्मभूमि पथ व रामपथ को भी जगह-जगह सजाया गया है। इसके अलावा 11 नंबर के वीआईपी गेट को भव्य तरीके से सजाया गया है। नगर निगम की ओर से कार्यक्रम को देखते हुए पेड़ों पर भी झालर लाइट लगाया गया है।
प्रतिष्ठा द्वादशी पर आज होंगे ये कार्यक्रम
– रामलला का अभिषेक व महाआरती: सुबह 10:20 से 12:20 बजे तक
– हृदयानुभूति प्रवचन सत्र- मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ-दोपहर 02:00 बजे।
– मुख्य वक्ता चंपत राय, महासचिव श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट
– श्रीरामकथा- जगद्गुरु वासुदेवाचार्य-दोपहर 03 से 05 बजे तक
– सांस्कृतिक संध्या- रामलीला मंचन, स्वाती मिश्रा गायन- शाम 04:30 बजे।
– रामलला के दरबार में कुमार विश्वास करेंगे राग सेवा-दोपहर 1:30 बजे
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *