https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

लखनऊ के मंदिर के अंदर फेंका बछड़े का कटा सिर, स्थानीय लोगों ने किया जमकर हंगामा, सीसीटीवी में दिखा कुत्ता

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शुक्रवार दोपहर अज्ञात लोगों ने बछ़ड़े का कटा हुआ सिर फेंक दिया। इसकी जानकरी मिलते ही मंदिर परिसर में आसपास के लोगों ने खूब हंगामा किया। मंदिर परिसर में गौवंश का कटा हुआ सिर फेंकने से नाराज लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। गोमांस फेंकने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। हालांकि सीसीटीवी में कुछ और दिख रहा है।

2 साल में तीसरी घटना 

सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक नीरज बोरा और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने बताया कि बीते दो वर्षों में यह तीसरी घटना है। इस बार तो मंदिर परिसर के अंदर गाय का कटा हुआ सिर बोरी में भरकर फेंक दिया। गया। इससे पहले अप्रैल 2024 में एक गाय को चाकू मारा गया था, जिसकी पुलिस से शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। लगभग डेढ़ साल पहले मंदिर परिसर में मीट फेंका गया था। ‌ यह घटनाएं लगातार हो रही हैं, इसके के बावजूद भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।

पुलिस फोर्स करना पड़ा तैनात

मौके पर पहुंचे विधायक नीरज बोरा ने मौके पर मौजूद लोगों को समझाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विधायक नीरज बोरा की ओर से पुलिस अधिकारियों से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह एसीपी महानगर सहित तमाम थानों के इंस्पेक्टर व फोर्स तैनात रही। पुलिस का कहना है कि मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

लखनऊ पुलिस ने जारी किया वीडियो

लखनऊ पुलिस की ओर से देर रात एक वीडियो जारी किया गया है। इस सीसीटीवी फुटेज में एक एक कुत्ता दिखाई दे रहा है जो अपने मुंह में कुछ दबा कर ले जा रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच जारी है। प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ता गोवंश अवशेष को मुंह में लेकर जाता हुआ स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *