गाजियाबाद में बहू ने ससुर को नंगा कर बैट से पीट-पीटकर ले ली जान, हत्या का कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
- Sajid Ali
- 22 Mar, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.
जहां पर बहू ने अपने ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. हत्या प्रॉपर्टी को लेकर
हुई है या अवैध संबंध को लेकर इसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने आरोपी बहू को
गिरफ्तार कर लिया है.
नंगा कर ससुर की हत्या
गाजियाबाद में कविनगर के गोविंदपुरम के रहने वाले पाती सिंह की बहू आरती ने
उनकी हत्या कर दी. 36 साल की बहू आरती ने पहले अपने ससुर को नंगा किया फिर उन्हें
कमरे में बंद कर दिया. फिर बैट से तब तक पिटती रही जब तक कि उनके प्राण शरीर से
निकले. इस दौरान इसकी आवाज बाहर न जाए इसलिए टीवी की आवाज को तेज कर दिया था.
किरायेदार ने पुलिस को दी सूचना
ससुर ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे, बहू फस्ट फ्लोर पर अपने दो बच्चों के साथ रहती थी, वहीं
सेकंड फ्लोर पर एक महिला किराए पर रहती थी. बहू जब ससुर की हत्या कर अपने फ्लोर पर
चली गई. तब किसी काम से सेकंड फ्लोर पर रहने वाली महिला नीचे आई तो वह घर से खून
निकलते देखा, तो उसने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया फिर पुलिस
को मौके पर बुलाया गया.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची. तो बहू ने पुलिस से कहा कि
उनके ससुर के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे, उसी में से किसी ने हत्या की होगी. जब पुलिस को शक हुआ कि हो
सकता है कि हत्या में बहू का हाथ तो पुलिस ने बहू आरती के साथ सख्ती से पूछताछ की
तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
सख्ती के बाद कबूला जुर्म
पुलिस की पूछताछ में महिला ने कहा कि उसे शक था कि उसके ससुर किसी महिला को
अपना प्रॉपर्टी ना दे दें. इसलिए उनकी हत्या कर दी. क्योंकि ससुर के कई महिलाओं के
साथ संबंध थे, रात हो दिन कभी भी महिला
आ जाती थी. प्रॉपर्टी को लेकर ससुर और बहू के बीच केस भी कोर्ट में चल रहा है. बहू
विधवा है. उसके पति की मौत कोरोना की वजह से हो गई थी.
वहीं, आरोपी बहू आरती ने पुलिस
को बताया कि उसके ससुर की नीयत उसे लेकर ठीक नहीं है. उस बुरी नजर रखते थे.
शुक्रवार को भी उसके ससुर ने उसे अपने कमरे में खींचने की कोशिश की जिसके बाद उसने
हत्या का प्लान बनाया.
शुक्रवार की रात करीब आठ बजे आरती अपने दोनों बच्चों को टीवी वाले कमरे में
टीवी की आवाज बढ़ा कर बंद कर दिया फिर नीचे आ गई. पहले उनसे अपने ससुर को नंगा
किया फिर बैट से उसकी पिटाई की, जब तक की उनकी मौत न हो जाए. हत्या कर फिर वह अपने कमरे में चली गई.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







