https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सिकंदराबाद नगर पालिका में होगी बंपर भर्ती, सफाई कर्मियों, ड्राइवरों, लिपिक समेत होगी सैकड़ों नियुक्तियां, 72 करोड़ का प्रस्ताव पास

top-news
सिकंदराबाद नगर पालिका में होगी बंपर भर्ती, सफाई कर्मियों, ड्राइवरों, लिपिक समेत होगी सैकड़ों नियुक्तियां, 72 करोड़ का प्रस्ताव पास
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: सिकंदराबाद नगर पालिका सफाई कर्मियों, ड्राइवरों, लिपिक, समेत गौवंशों की देखवाल के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति होगी. शनिवार को हुई बोर्ड की मीटिंग में इसे लेकर फैसला किया गया. सिकंदराबाद नगर पालिका बोर्ड की बैठक में कुल 72 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. वहीं निर्धारित समय से देरी से बैठक शुरू होने पर कई सभासदों ने नाराजगी जाहिर की.  

72 करोड़ के प्रस्तावों को मिली मंजूरी

शनिवार को बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर बोर्ड की मुहर लगी है. नगर पालिका की चेयरमैन डॉक्टर प्रदीप दीक्षित की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें 72 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.

40 ड्राइवरों और 250 सफाई कर्मियों की होगी नियुक्ति

सिकंदराबाद नगर पालिका बोर्ड की बैठक अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से शुरू हुई. देरी से बैठक शुरू होने के कारण कई सभासदों ने नाराजगी जाहिर की. जिसमें उषा शर्मा और सोनिया सैनी प्रमुख हैं. नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए 40 ड्राइवरों और 250 सफाई कर्मियों की नियुक्ति से जुड़े प्रस्तावों को भी बैठक में मंजूरी मिली है.

सभी विभागों में होगी भर्ती

वहीं, गौवंशों की देखभाल के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. गौशाला में 350 गोवंशों के भरण पोषण और देखभाल के लिए 9 आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी बोर्ड की बैठक में मंजूरी दी गई है. सिकंदराबाद नगर पालिका में अलग अलग विभागों के लिए लिपिक और अन्य पदों पर नियुक्तियों के लिए भी बैठक में मंजूरी मिल गई.

इन्होंने रखी ये मांगे

सभासद आसिफ गाजी और संजय यादव ने वार्डों में खराब पड़े वाटर कूलर की मरम्मत और हाइमास्ट लाइट लगवाने की मांग सिकंदराबाद नगर पालिका बोर्ड की बैठक में रखी. बैठक में ईओ डॉक्टर अश्विनी कुमार, जेई निर्माण सचिन और सभासदों के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *