https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मानवता शर्मसार; बीमा के 50 लाख रुपये के लिए बेटे ने पिता की कर दी हत्या, 8 महीने बाद ऐसे हुए गिरफ्तार, जानें क्राइम स्टोरी

top-news
संतोष ने लोन चुकाने के लिए अपने पिता के हत्या की योजना बनाई थी।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पैसे के लिए मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बीमा की रकम पाने के लिए कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी आठ महीने बाद सुलझाते हुए आरोपी बेटे संतोष को पुलिस ने दनकौर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


रघुनाथपुर गांव में की थी हत्या

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने संतोष ने योजना बनाकर जीवन बीमा की 50 लाख रुपये की रकम हासिल करने के लिए पिता प्रकाश की हत्या को अंजाम दिया था। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 8 अगस्त  2024 को थाना कासना के जलालपुर के पास रघुनाथपुर गांव में प्रकाश बोधक की हत्या की गई थी। कासना पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कराकर सबूत जुटाए गए और मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया था।


लोन चुकाने के लिए बनाई थी योजनाः एडीसीपी ने बताया कि मृतक प्रकाश और उसके बड़े बेटे संतोष ने 2022 में निजी बैंक से लगभग साढ़े बारह लाख रुपये का होम लोन लेकर बुलंदशहर में एक घर खरीदा था। लोन की किश्त चुकाने में मुश्किल हो रही थी। इसलिए दोनों ने दूसरी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से 21 लाख रुपये का लोन लिया। इसके बाद निजी बैंक के लोन को चुकाकर बाकी पैसे संतोष ने अपनी फर्म के खाते में जमा कर दिए। लोन की मासिक किश्त लगभग 27 हजार रुपये थी। इसी दौरान संतोष को पता चला कि उसके पिता ने 25-25 लाख के दो जीवन बीमा कराए हैं, जिसकी नॉमिनी उसकी मां है। इसके बाद संतोष ने लोन चुकाने के लिए अपने पिता के हत्या की योजना बनाई थी।

गुमराह करने के लिए खुद पर भी किया था हमला

एडीसीपी ने बताया कि 8 अगस्त की सुबह से ही संतोष ने अपने बैग में चाकू रख लिया था और अपने पिता के साथ दिल्ली गया। वापस आते हुए संतोष ने जानबूझकर पक्की सड़क से न आकर कच्ची सड़क से स्कूटी लाई। खेत के पास गाड़ी रोककर पिता से कहा कि पेशाब कर लिजिए। जब पिता पेशाब करने लगे तो संतोष ने पीछे से चाकू से वार कर हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसलिए खुद को भी चाकू से घायल कर लिया। इसके बाद पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और तीन महीने के अंदर ही बीमा के लगभग 50 लाख रुपये अपनी माता के बैंक खाते में प्राप्त कर लिया। घरवालों को कुछ नहीं बताते हुए सारा पैसा खुद ही रख लिया।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *