नोएडा में समाजवादी पार्टी की रोजा इफ्तार पार्टी, सभी धर्मों के लोग हुए शामिल

- Nownoida editor1
- 24 Mar, 2025
Noida: समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल यादव ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें सभी धर्मों के लोग हुए शामिल। नोएडा महानगर में पहली बार समाजवादी पार्टी में किसी गैर मुस्लिम हिंदू ने रोजा इफ़्तार दावत का आयोजन किया है।
इफ्तार दावत में पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग, पूर्व महानगर प्रवक्ता बिलाल बरनी, सेक्टर 16 मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुबारक, पूर्व महानगर कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, शिक्षक सभा के महानगर अध्यक्ष राजेश अम्बावत, लोहिया वाहिनी के महानगर महासचिव हसीब सैफ़ी, प्रशांत शर्मा, विकास कुमार साजिद ख़ान, आर्यन यादव, सौरव यादव शामिल हुए। उपस्थित सभी लोगों ने अतुल यादव का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उम्मीद जताई कि इस परम्परा को जारी रखते हुए अगली बार और बड़े पैमाने पर आयोजन किया जाए। वहीं, अतुल यादव ने कहा कि यह प्रयास है कि नफरत के इस दौर में दिलो में मोहब्बत बढ़ाई जाए, जिससे एकता बने।
दीपक विग ने कहा कि आपसी भाईचारा के बिना देश तरक्की कर ही नहीं सकता । सबको एक साथ आना ही पड़ेगा यह उसी का प्रतीक है। मुफ़्ती मुबारक ने कहा कि यह काम यह नये भाईचारे की शुरुआत है। उम्मीद करते हैं कि नोएडा के सभी समाजवादी कार्यकर्ता इस मोहब्बत के पैगाम को आगे बढ़ाए। बिलाल बरनी ने कहा कि यह आयोजन बहुत ज़ोरदार था, दिल से खुशी हुई । सभी लोगो ने आभार व्यक्त करके इससे आगे भाईचारे बढ़ने की उम्मीद जताई।
बता दें कि रमजान का महीना चल रहा है। रमजान महीने के दौरान मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए पहले से ही समाजवादी पार्टी इस तरह के आोजन करती रहती है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव खुद इफ्तार पार्टी में शामिल होते रहते हैं। इसके साथ अपने कार्यकर्ताओं को भी इस तरह के कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हाल ही में लखनऊ में आयोजित इफ्तार पार्टी में अखिलेश के साथ सपा के बड़े नेता शामिल हुए थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *