औरंगजेब विवाद में राकेश टिकैत की एंट्री, कहा- बीजेपी वाले पार्टी मुख्यालय में रख लें औरंगजेब की कब्र
- Sajid Ali
- 24 Mar, 2025
Noida: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय
प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को नोएडा के दौरे पर आए. इस दौरान राकेश टिकैत सात
किसान संगठनों के पंचायत में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने किसानों को नसीहत दी.
वहीं, औरंगजेब विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
देश भर में चल रही है किसान पंचायत
किसान संगठनों की पंचायतें पूरे देश में चल रही हैं. संयुक्त मोर्चा सब जगह मीटिंग कर रहा है.
अभी हम छत्तीसगढ़ और ओडिशा से आए और वहां पर प्रोग्राम कर के आए पांच दिन के, आज यहां पर प्रोग्राम लगे हुए हैं. आज
रामपुर में रहेंगे. फिर 26 तारीख को हरदोई में है, 27 तारीख
उन्नाव में है. फिर एक प्रोग्राम उत्तराखंड में है.
किसानों को राकेश टिकैत की नसीहत
राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान अपने खेतों में काम करें. अभी कम से कम एक से
डेढ़ महीना तो कम से कम खेतों में काम करने का है. गन्ना गिरना है, गन्ने की बुआई होनी है. गेहूं की कटाई होनी
है, सरसों का काम भी है. ये काम भी किसान अपना करें. किसान
नेता अपने खेतों में भी काम करें. उन्होंने किसानों को नशे से दूर रहने की नसीहत
दी है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार की गलत योजना होगी तो उसके लिए
बताएंगे. कब क्या करना है?
औरंगजेब विवाद पर क्या कहा
छत्रपति संभाजी महाराज फिल्म विवाद पर कहा कि हमने फिल्म नहीं देखी है. वहीं, देश की राजनीति को गरमाने वाले औरंगजेब के
मुद्दे पर भी उन्होंने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कब्र को मुख्यालय
में रख लें ठीक रहेगा.
क्या है विवाद
बता दें कि छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म को लेकर ये आरोप लगाए जा रहे
हैं कि इसमें गलत इतिहास दिखाया गया है. इसे लेकर कई ग्रुप की ओर से विरोध
प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक और महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी
के औरंगजेब को लेकर दिए बयान के बाद से देश की राजनीति इसे लेकर गर्म है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







