Noida में तंबाकू नियंत्रण को लेकर की गई समीक्षा बैठक, तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों का शिल्प हाट में होगा सम्मान

- Rishabh Chhabra
- 24 Mar, 2025
नोएडा में शिल्प हाट सेक्टर 33ए में सोमवार को तम्बाकू नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। ये बैठक जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के द्वारा प्रस्तुति के माध्यम से समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया कि प्रकोष्ठ के द्वारा इस वर्ष में 748 चालान किए गए और 1,40,000 रुपया का जुर्माना लागू किया। 3548 इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट ज़ब्त किए गए, जिनकी अनुमानित लागत 1,40,94,000 थी।
तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों का होगा सम्मान
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान की प्रणाली के मानकों का संपूर्ण पालन करा लिया गया है। उन्हें 27 मार्च 2025 को नोएडा हाट में हो रहे ’’सेवा, सुरक्षा और सुशासन” समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
जनपद में 9 तम्बाकू उन्मूलन केंद्र संचालित
जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की प्रस्तुति के माध्यम से सदस्यों को बताया गया है कि जनपद में 09 तम्बाकू उन्मूलन केंद्र संचालित है, जिसमें निःशुल्क तंबाकू की लत से पीड़ित व्यक्तियों की तम्बाकू छुड़वाए जाती है। जिम्स अस्पताल, शारदा का मनोरोग विभाग, शारदा का दंत चिकित्सा विभाग इस क्षेत्र में काफ़ी कार्य कर रहे हैं।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
बैठक में समिति के सदस्य मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, नोएडा अथॉरिटी के स्वास्थ्य अधिकारी, लोक मंच के अधिकारी महेश कुमार सक्सेना, NEA से शरद जैन, नवनीत कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शुभ्रा मित्तल, जनपद सलाहकार डॉ. श्वेता एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *