शादी के 15 दिन बाद ही पत्नी ने कराई पति की हत्या, मुहं दिखाई में मिले 1 लाख रुपये शूटरों को दिए, प्रेमी के साथ गिरफ्तार

- Nownoida editor1
- 25 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश के औरैया में लव-शादी और मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो आपको चौंका देगा। शादी के 15 दिन बाद ही पत्नी ने अपने पति की प्रेमी से हत्या करवा दी। दरअसल, मैनपुरी निवासी कारोबारी दिलीप कुमार (24) की शादी 5 मार्च को फफूंद रहने वाली की प्रगति से हुई थी। महज 15 दिन बाद 19 मार्च को दिलीप को गोली मार दी गई थी। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए दिलीप की 21 मार्च को मौत हो गई थी।
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ
कि दिलीप की हत्या उसकी पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर करवाई
थी। प्रगति ने शादी में मिले मुंह दिखाई के पैसों से शूटरों को सुपारी दी थी।
पुलिस ने सोमवार को प्रगति, अनुराग और एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।
19 मार्च को वारदात को दिया
अंजाम
मैनपुरी के भोगांव निवासी दिलीप
पर 19 मार्च को कन्नौज के उमर्दा में हमला किया गया था। शूटरों ने पहले उसे पीटा, फिर सिर के
पीछे गोली मारकर खेत में फेंक दिया और मरा समझकर फरारहो गए थे। लेकिन जब ग्रामीण
पहुंचे तो दिलीप की सांसे चल रही थी। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल दिलीप को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 21
मार्च को उसकी मौत हो गई।
कारोबारी परिवार से ताल्लुक
रखते थे दिलीप और प्रगति
दिलीप का परिवार क्रेन और
हाइड्रा मशीनों के कारोबार से जुड़ा था, जिनकी कई जिलों में 12 हाइड्रा
और 10 क्रेन संचालित थीं। प्रगति का परिवार भी आर्थिक रूप से मजबूत था और उज्जैन
में उनका एक स्कूल है।
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
हत्या के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज
खंगाल रही थी। इसी दौरान सुपारी के पैसों के लेन-देन की जानकारी मिली। शनिवार को
पुलिस ने हरपुरा में छापा मारकर प्रगति, अनुराग और शूटर रामजी नागर को
गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचे, बाइक और अन्य सामान बरामद हुआ।
प्रेम संबंध के चलते हुई थी
शादी
पूछताछ में प्रगति ने बताया कि वह पहले से अनुराग से प्रेम करती थी, लेकिन जब परिवार को इसकी जानकारी हुई, तो उसकी शादी बड़ी बहन के देवर दिलीप से करा दी गई। इस शादी से नाखुश प्रगति ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। प्रगति ने दो लाख रुपये में प्रेमी अनुराग को दिए थे। अनुराग ने भाड़े के शूटरों को सुपारी दी थी। शादी में मिले मुंह दिखाई के पैसों में से एक लाख रुपये उसने एडवांस में दे दिए थे।
व्हाट्सएप कॉल पर ली थी पति की लोकेशन
प्रगति, अनुराग और शूटरों के बीच व्हाट्सएप कॉल पर बातचीत होती थी। घटना से पहले प्रगति ने दिलीप की लोकेशन पूछकर अनुराग को बताई, जिसने इसे शूटरों तक पहुंचाया। पीछा करने के दौरान अनुराग पुलिस के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। हत्या से पहले दिलीप को एक नहर में गिरी कार निकालने के बहाने अपने साथ ले जाया गया, जहां शूटरों ने उसे निशाना बनाया।
आरोपियों ने कबूली साजिश
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को
जेल भेज दिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। एसपी अभिजित आर
शंकर के अनुसार, लव एंगल के कारण यह हत्या की गई थी और आरोपियों ने
साजिश कबूल कर ली है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *