‘एक जिला एक माफिया’ नीति को बदलकर किया ‘एक जिला एक मेडिकल कॉलेज’: सीएम योगी

- Nownoida editor2
- 25 Mar, 2025
Gorakhpur: योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर पूरे राज्य में
कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक सभी घूम-घूमकर लोगों को
सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं. मंगलवार को सीएम योगी अपने क्षेत्र गोरखपुर
पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपनी सरकार की नीतियों के बारे में
लोगों को बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछली सरकारों की एक जिला
एक माफिया की नीति को एक जिला एक मेडिकल कॉलेज से बदल दिया है.
वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया नीति को बदला
गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया को बढ़ावा दिया. हमने इस नीति को
बदल दिया और वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज कर दिया.
उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से उत्तर प्रदेश में रोजगार के नए
विकल्प खुले हैं. इस योजना से कुटीर, लघु और एमएसएमई को
पुनर्जीवित किया गया है. वहीं, कला और संस्कृति को भी बढ़ावा
मिल रहा है. अब युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिल रहा है.
पिछले आठ साल में गोरखपुर बहुत बदला
सीएम योगी ने कहा कि पूरे राज्य में तीन दिवसीय विकास उत्सव का आयोजन किया जा
रहा है. जिसमें प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री या कोई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि जाकर
इस कार्यक्रम में भागीदार बन रहे हैं. मुझे गोरखपुर आने का अवसर मिला है. उन्होंने
कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गोरखपुर की विकास यात्रा को कई गुना आगे बढ़ाया है.
2017 का गोरखपुर और 2017 के बाद का गोरखपुर बहुत बदला है. यही बदलाव अयोध्या, लखनऊ, काशी, मिर्जापुर, कानपुर, झांसी,
प्रयागराज, आगरा, बरेली,
गाजियाबाद यानी कि हर जिले में देखने को मिलेगा.
दो लाख से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती
सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा का बेहतर माहौल देने के लिए पुलिस रिफॉर्म किए
गए. अब तक हम लोग दो लाख 12 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती करने में सफल हुए
हैं. सड़कों का जाल पूरे प्रदेश बना है. देश के अंदर, प्रदेश के अंदर सर्वाधिक एक्सप्रेसवे के
रूप में आज उत्तर प्रदेश नंबर एक पर चल रहा है. हाईवे का एक बेहतरीन संजाल उत्तर
प्रदेश के अंदर इस दौरान बढ़ा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *