https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

एक विवाह ऐसा भी... प्रेमिका से मिलने पहुंचे फौजी की परिजनों ने जबरन कराई शादी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Jalaun: जालौन में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भारतीय सेना में तैनात एक जवान अपनी प्रेमिका से मिलने सोमवार की रात में पहुंचा था। लेकिन उसकी यह चाहत भारी पड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया।
तीन साल से दोनों चल रहा प्रेम प्रसंग
यह मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीगंज का है। बताया जा रहा है कि सिरसा कला थाना क्षेत्र के ग्राम मल्थुआ का रहने वाला अजीत सिंह नामक युवक भारतीय सेना में जवान है। अजीत सिंह का तीन वर्षों से चुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर की रहने वाली युवती दिव्या के साथ प्रेम प्रसंग में चल रहा है। कुछ दिन पहले अजीत अपनी प्रेमिका से पहुंचा था। इसी दौरान परिजनों को भनक लग गई और उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।

रात में ही सजा मंडप और हुए फेरे
इसके बाद परिवारजन और स्थानीय लोग युवती व जवान को मंदिर ले गए। वहां मंडप सजवाकर पंडित को बुलाया गया और ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की शादी जबरन करा दी गई। शादी के दौरान मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंदिर में परिजनों और ग्रामीणों के बीच पंडित मंत्रोच्चारण कर विवाह की रस्में पूरी करवा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से गुपचुप मिलते थे। मामला जब परिजनों के सामने आया तो उन्होंने समाज में इज्जत बचाने के लिए दोनों की शादी कराना ही बेहतर समझा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *