वैष्णो देवी दर्शन करने जा रही नहर में गिरी, एक युवक की मौत और 20 से अधिक श्रद्धालु घायल
- Nownoida editor1
- 21 Aug, 2025
Amroha: अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू से 18 अगस्त को एक वर्ष वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए गई थी। बस में करीब 60 लोग सवार थे। जैसे ही बस रात्रि करीब 2: 35 बजे लखनपुर बॉर्डर से आगे श्रद्धालुओं को शिवकोड़ी दर्शन के लिए ले जा रही थी। तभी लखनपुर बॉर्डर से थोड़ी दूरी पर एक मोड़ पर चालक को नींद की झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर सूखी पड़ी नहर में पलट गई। जिससे बस में बैठे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। वहीं गंभीर रूप से चोट लगने के कारण रुखालू निवासी 30 वर्षीय इकबाल पुत्र हरवंश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
इकबाल की मौत, परिजन शव लेने के लिए रवाना
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक इकबाल के परिवार में पत्नी गीता के अलावा दो बेटी एवं एक बेटा है। जिनका रो रोकर बुरा हाल है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था और माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गया था। फिलहाल परिजन शव लेने के लिए रवाना हो गए हैं।
ये लोग गंभीर रूप से हुए घायल
गांव रुखालू निवासी वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहे हैं श्रद्धालुओं में भगवान सहाय,पूनम,पुष्पेंद्र,कलुआ,अशोक, ओमपाल, रामवती,कौशल, शोभाराम, पुष्पा,जयपाल समेत तकरीबन 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, हादसे के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। हर कोई अपने-अपने परिजनों का हाल-चाल जानने में लगा है। फिलहाल जिला प्रशासन लगातार जम्मू प्रशासन से संपर्क कर राहत बचाव कार्य पर नजर रखे हुए है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







