https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida और ग्रेटर नोएडा की दूरी कम करने को बन रहा एप्रोच पुल, करोड़ों की लागत से बन रहे पुल से इन सेक्टरों को मिलेंगी सहूलियतें

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा अथॉरिटी अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा की दूरी को कम करने की कवायद में लगी हुई है. इसके लिए अथॉरिटी द्वारा हिंडन नदी के पुल के एप्रोच रोड का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके लिए 147 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसको लेकर काम पिछले साल ही शुरू हो गया था. जिसके कार्य की समीक्षा सोमवार को नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने की थी. इस दौरान कार्यदायी संस्था की तरफ से बताया गया कि इस साल अगस्त तक नोएडा लिंक एप्रोच रोड का काम पूरा हो जाएगा. इसके बनने से जहां एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक लोड कम हो जाएगा, वहीं नोएडा से ग्रेटर नोएडा लोगों का जाना आसान होगा. इससे नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच 16 किमी दूरी कम हो जाएगी. 

2090 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा बन रहा लिंक 

हिंडन नदी के पुल की एप्रोच रोड नोएडा एक्सप्रेसवे की 45 मीटर सर्विस रोड तक करीब 623 मीटर लंबाई में बन रही है. इसके बनने के बाद ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से एक्सप्रेसवे तक की दूरी महज 5 मिनट में पूरी हो जाएगी. हाल में ये दूरी तय करने में 16 किमी अतिरिक्त चलना पड़ता है. एलजी चौक से एक्सप्रेसवे तक ये लिंक 2090 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है. इस लिंक रोड पर एक पुल हिंडन नदी पर सेतु निगम की ओर से भी बनाया जा रहा है. वहीं ग्रेटर नोएडा का एप्रोच रोड ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और नोएडा का नोएडा प्राधिकरण बना रहा है. नोएडा प्राधिकरण का एरिया तकरीबन 1020 मीटर का है. जिसमें 45 मीटर चौड़ी सड़क एप्रोच रोड 623 मीटर की है.

इनको मिलेगी सहूलियतें

अब तक दिल्ली और नोएडा से एक्सप्रेसवे होते हुए परी चौक, एलजी चौक, कलेक्ट्रेट, सूरजपुर, सेक्टर गामा एक, गामा दो, बीटा एक, बीटा दो, उद्योग विहार, उद्योग विहार एक्सटेंशन, गाजियाबाद को जाने वाले लोगों को 16 किमी ज्यादा चलना पड़ता था. इस लिक के बनने के बाद ये दूरी कम होगी. लिंक रोड बनने से नोएडा के सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 159, 160, 162 के आवासीय व औद्योगिक सेक्टरों का ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा, बीटा, सूरजपुर, साइट बी व सी औद्योगिक क्षेत्र, डेल्टा, पुलिस लाइन, ईकोटेक दो व तीन आदि जाने में लोगों को सहूलियत मिलेगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *