ईद पर 32 लाख मुस्लिमों तक पहुंचेगी 'सौगात-ए-मोदी', जानिए गिफ्ट पैक में क्या-क्या होगा?

- Nownoida editor1
- 26 Mar, 2025
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 'सौगात-ए-मोदी' अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में इस पहल के तहत ईद के मौके पर 32 लाख जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को विशेष किट बांटी जाएंगी।
32 हजार मस्जिदों से कार्यकर्ता करेंगे संपर्क
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के 32 हजार कार्यकर्ता देशभर की 32 हजार मस्जिदों से संपर्क कर इन किट्स का वितरण करेंगे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन से जेपी नड्डा ने इस अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि अभियान का मकसद गरीब मुस्लिम परिवारों तक सहायता पहुंचाना और भाजपा व एनडीए के लिए राजनीतिक समर्थन जुटाना है। इस अभियान के तहत रमजान, ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर और भारतीय नववर्ष पर अल्पसंख्यकों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। बताया जा रहा है कि किट में कपड़े, सेवईं, मेवा, मिठाई और पारंपरिक पोशाकें शामिल हैं। प्रत्येक किट की कीमत 500-600 रुपये तक आंकी गई है।
ईद मिलन कार्यक्रम भी करेगी
जमाल सिद्दीकी ने उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे अल्पसंख्यक हैं जो कि अपना त्योहार भी ठीक से नहीं मना पाते हैं। ऐसे में उन्हें बीजेपी 'सौगात-ए-मोदी' पेश करेगी। इसके अलावा जिला स्तर पर ईद मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। अल्पसंख्यक मोर्चा में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यासिर जिलानी ने कहा कि यह अभियान मुस्लिम समुदाय के लिए योजनाओं को प्रमोट करने के लिए चलाया जा सके जिससे कि एनडीए को भी राजनीतिक समर्थन मिले।
छवि सुधारने की कोशिश
गौरतलब है कि वर्तमान में मुस्लिम समाज के बीच भाजपा की छवि नकारात्मक बनी हुई है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी किसी भी चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार नहीं बना रही है। इसके अलावा ऐसे कई कांड हुए जो मुस्लिम समाज के लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ नफरत पैदा कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि रमजान में इस तरह अभियान चलाकर भाजपा अपने छवि सुधारने की कोशिश कर रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *