जिला जज और डीएम ने जेल का किया औचक निरीक्षण, खाना खाकर की गुणवत्ता की जांच, दिए ये निर्देश

- Nownoida editor2
- 26 Mar, 2025
Noida: बुधवार
को गौतमबुद्ध नगर कारागार का औचक निरीक्षण किया गया. जिला न्यायाधीश और डीएम समेत
कई अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया. खाने की गुणवत्ता के साथ साफ सफाई का भी
जायजा उन्होंने लिया.
खाना खाकर की गुणवत्ता की जांच
बुधवार को दोपहर में लाव लश्कर के साथ जिला जज और डीएम
नोएडा जेल पहुंचे. जहां उन्होंने सभी विभागों का निरीक्षण किया. खासकर खाने की
गुणवत्ता और साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया. उन्होंने मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा
का भी जायजा लिया. अधिकारियों ने खाना खाकर गुणवत्ता की जांच की. वहीं, जहां सुधार की गुंजाइश दिखी
वहां पर उन्होंने जेल के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया.
सिद्धार्थनगर जिला कारागार का भी निरीक्षण
वहीं,
आज ही यूपी के सिद्धार्थनगर जिला कारागार का भी निरीक्षण किया गया.
जिला जल, डीएम डॉ. राजा गणपति और एसपी अभिषेक महाजन ने
संयुक्त रूप से जिला जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान जेल अधीक्षक और पर्याप्त
पुलिस बल मौजूद रहे. जज और अधिकारियों ने सभी बैरकों की गहन जांच की और कैदियों से
भी मुलाकात की. निरीक्षण के दौरान जेल से कोई आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली. जेल
अधीक्षक ने कहा कि वे और जेल स्टाफ नियमित रूप से जेल की जांच करते हैं.
कानपुर देहात जिला कारागार का भी औचक निरीक्षण
वहीं,
यूपी के ही कानपुर देहात के जिला जज और पुलिस अधीक्षक ने जिला
कारागार का औचक निरीक्षण भी आज ही किया. दोनों अधिकारियों ने कारागार की सुरक्षा
व्यवस्था और बंदियों को दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया. इन्होंने बंदी गृह,
बैरक, रसोई की भी गहनता के साथ जांच की.
निरीक्षण के दौरान कारागार अधिकारियों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा
निर्देश दिए. डिस्ट्रिक्ट जज और एसपी ने बंदियों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने के
निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और एडीएम प्रशासन भी मौजूद रहे.
जांच के दौरान जेल अधीक्षक समेत कई अधिकारी और कर्मचारी भी वहां मौजूद थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *