https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नकली सोना देकर सर्राफा व्यापारी को लगाते थे चूना, 20 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने दो को पहुंचाया हवालात

top-news
नकली सोना देकर सर्राफा व्यापारी को लगाते थे चूना, 20 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने दो को पहुंचाया हवालात
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद के विजयनगर थाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारी को नकली सोना बेचकर असली सोने-चांदी के आभूषण व नगदी ठगने वाले दो ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 6 लाख नकद बरामद किए हैं.

ठगी की शिकायत के बाद पुलिस का एक्शन

ठगी का शिकार सर्राफा व्यापारी मनोज कुमार वर्मा ने 22 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें 450 ग्राम नकली सोना देकर 10 ग्राम असली सोना, 939 ग्राम चांदी के आभूषण और 20 लाख नकद ठग लिए. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और ठगों की तलाश में टीमें गठित की गयी.

ठगी के 6 लाख नकद बरामद

आज पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन विजयनगर से दो ठगों लड्डू गंगा सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों वर्तमान में गाजियाबाद के कनावनी क्षेत्र में रह रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकली सोना देकर ठगे गए आभूषण और नगदी बरामद की गई. पुलिस को उनके पास से दो पेंडेंट, एक मंगलसूत्र, दो अंगूठियां, दो जोड़ी झुमके, एक चैन, एक जोड़ी बाली (पीली धातु), 03 जोड़ी पायल (सफेद धातु) और 6 लाख नकद बरामद किए हैं.

राजस्थान के हैं दोनों ठग

दोनों ठग राजस्थान के रहने वाले हैं. लड्डू राजस्थान के दौसा जिला का रहने वालै है, जबकि गंगा सिंह अलवर जिले का रहने वाला है. लड्डू के पिता का नाम बसंती लाल है और गंगा सिंह के पिता का नाम सुआलाल है. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सर्राफा बाजार में सुनारों को विश्वास में लेकर नकली सोना बेचते और असली सोना-चांदी तथा नगदी ठग लेते थे. आरोपियों ने खुलासा किया कि 21 मार्च को उन्होंने अपने साथी सुरेश के साथ मिलकर विजयनगर स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक को ठगा था. पुलिस अब फरार आरोपी सुरेश की तलाश कर रही है.

विजयनगर पुलिस की इस कार्रवाई से सर्राफा व्यापारियों में राहत है. पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए व्यस्त बाजारों में सतर्कता बढ़ाई जा रही है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *