https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में कवि कुमार विश्वास के सिक्योरिटी गार्ड ने युवक को बेहरमी से पीटा, वीडियो तेजी हो रहा वायरल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र स्थित कवि कुमार विश्वास के घर के सामने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने युवक के साथ की मारपीट की है। फिलहाल एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। 

कवि के घर के सामने हुई मारपीट
दरअसल, सेक्टर-31 चौराहे पर बीती रात मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह चौराहा मशहूर कवि और नेता कुमार विश्वास के घर के पास है। वायरल वीडियो में एक सिक्योरिटी गार्ड को युवक को लात-घूंसों से पीटते हुए दिखाई दे रहा है।  सूत्रों के मुताबिक, घटना तब हुई जब सड़क पर एक मामूली एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद सिक्योरिटी गार्ड और युवक के बीच बहस शुरू हो गई, जो बाद हाथापाई में बदल गई।

हेलमेट लगाए युवक पिटता हुआ दिख रहा
वीडियो में दिख रहा है कि गार्ड ने युवक पर हमला किया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट की यह घटना सड़क पर शुरू हुई और कुमार विश्वास के घर के बाहर बने सुरक्षा बूथ तक हुई। वीडियो में एक हेलमेट पहने युवक को बुरी तरह पीटते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह हमला सुरक्षा बूथ के आसपास मौजूद अन्य लोगों की मौजूदगी में हुआ, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। थाना सेक्टर-20 पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

वीडियो के मदद से आरोपी के पहचान की कोशिश
एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार का कहना है कि वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने इस तरह की हिंसा पर सवाल उठाए हैं और कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है।  कुछ लोगों ने घटना की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *