https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट और छेड़खानी, पुलिस ने एफआईआर लिखने से किया इनकार, पीड़िता ने दी आत्महत्या की धमकी

top-news
नोएडा में दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट और छेड़खानी, पुलिस ने एफआईआर लिखने से किया इनकार, पीड़िता ने दी आत्महत्या की धमकी
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र एक महिला के साथ आधा दर्जन दबंगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं पीड़ित महिला ने सेक्टर 39 थाना की पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि पुलिस भू माफियाओं के साथ मिली हुई है, इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. पूरा मामला सेक्टर 104 का है. महिला ने दबंगों पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया है.  

महिला के साथ मारपीट

नोएडा के सेक्टर 104 के पास कुछ लोकल दबंग भू माफिया और नजदीकी के चौकी इंचार्ज की मिली भगत से अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आ रहा है. मामला नोएडा के सेक्टर 104 का है. जहां एक महिला को कुछ लोकल के दबंगों द्वारा बड़ी बेरहमी से पीट दिया जाता है और जब महिला थाना पहुंचती है तो उसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की जाती है.

जमीन पर निर्माण काम देखने गई थी पीड़िता

पीड़िता प्रीति कहना है कि जब वह अपनी जमीन पर निर्माण काम देखने गई और वहां फोटो खींचने लगी. तभी कुछ दबंग भू-माफियाओं ने उन्हें फोटो खींचने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. इसी बीच दबंग भू-माफियाओं ने उनके साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट की. महिला अपनी जमीन पर बिल्डर के द्वारा निर्माण काम करा रही है.

पुलिस पर लगा रही ये गंभीर आरोप

पीड़िता दबंगों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर थाना 39 में तहरीर देने गई तो वहां के चौकी इंचार्ज ने तहरीर लेने से मना कर दिया और उसे भगा दिया. पीड़ित ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए  कहा कि 17 तारीख से आज तक हमारी तहरीर नहीं ली गई और न ही मुकदमा लिखा गया. पीड़िता लगातार थाने और चौकी के चक्कर काट रही है. पीड़िता का कहना है अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *