NTPC दादरी में किया गया बालिकाओं को जागरूक, ये अधिकारी रहे मौजूद

- Nownoida editor1
- 11 Jan, 2025
एनटीपीसी दादरी में सीएसआर के तहत बालिका सशक्तिकरण अभियान के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत 2024-25 शीतकालीन कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्वेता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथि उपजिलाधिकारी एवं वरिष्ठ एनटीपीसी दादरी अनुज नेहरा के अधिकारीगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर अपने भाषण में उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा ने समीवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं के सपनों और हौसलों को उड़ान देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए एनटीपीसी द्वारा चलाये गये इस 5 दिवसीय बालिका सशक्तिकरण अभियान शीतकालीन कार्यशाला की प्रशंसा की।
गुरुप्रसाद सिंह ने की बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना
एनटीपीसी दादरी के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गुरुप्रसाद सिंह ने कहा कि ‘एनटीपीसी दादरी में चल रहे बालिका सशक्तिकरण मिशन में बालिकाओं में आत्मविश्वास की झलक और उनके व्यक्तित्व में नई पहचान दिखाई दी जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है’’। गुरुप्रसाद सिंह ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
“छात्राओं के व्यक्तित्व में नई सीख और आत्म विश्वास दिखा”
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्वेता ने कहा कि इस अभियान में बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। जिससे उनके व्यक्तित्व में नई सीख और आत्म विश्वास देखने को मिला। यह एनटीपीसी का सार्थक प्रयास रहा, जिसके द्वारा हम आस-पास की ग्रामीण बालिकाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में अपना सहयोग दे सके।
अतिथियों ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को नोटबुक किए वितरित
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को नोटबुक भी वितरित किए गए। समापन समारोह में बालिका सशिक्तकरण मिशन-2024-2025 शीतकालीन कार्यशाला में भाग ले रही सभी 130 बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर इन सभी बालिकाओं की विशिष्ठ अतिथियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी भी की गयी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारीगण
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन) अजयेंदु दास, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) एन एन सिन्हा, जागृति समाज की सदस्याए, बिन्दी इंटरनेशनल ग्रुप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, आदि मौजूद थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *