Mirzapur में मजाकिया मूड में नजर आए सीएम योगी, विधायक की चुटकी लेते हुए किया मजाक, पढ़ें

- Rishabh Chhabra
- 27 Mar, 2025
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मजाकिया मूड में कम ही देखा जाता है. अक्सर कड़े निर्णयों और तल्ख तेवरों में देखे जाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मिर्जापुर के दौरे के दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आए. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा की चुटकी लेते हुए मज़ाक कर दिया. जिसे सुनने के बाद मंच पर मौजूद लोग भी ठहाके लगाकर हंस पड़े.
विधायक रत्नाकर मिश्रा को लेकर किया मजाक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले और मां विंध्यवासिनी धाम में हुई भीड़ का ज़िक्र करते हुए विधायक रत्नाकर मिश्रा से हंसते हुए कहा कि "कमाई का वक्त है, तो आप गुफा में कैसे जा सकते हैं? जब ऑफ-सीजन आएगा, तब जाएंगे!" . सीएम योगी आदित्यनाथ के इस हल्के-फुल्के अंदाज को देखकर मंच पर मौजूद लोग हंसने लगे. जिससे कार्यक्रम में एक खुशनुमा माहौल बन गया.
महाराज जी हमेशा खुश रहते हैं- विधायक
सीएम योगी के इस मज़ाक पर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया, कि महाराज जी हमेशा खुश रहते हैं और वे यही कहना चाहते हैं, कि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. वहीं इस दौरान विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कुंभ मेले की भव्यता का जिक्र करते हुए कहा कि ये विश्व का सबसे बड़ा आयोजन था और इससे पूरे क्षेत्र को काफी आर्थिक लाभ हुआ है.
जल संकट के मुद्दे पर भी सीएम योगी ने की चर्चा
साथ ही सीएम योगी ने कहा कि ‘‘इस अर्थव्यवस्था की एक एक्सप्रेसवे रीढ़ है. इसका जितना मजबूत आधारभूत ढांचा होगा, बेहतर कनेक्टिविटी होगी. उतना ही विकास की बेहतर संभावना होंगी. इस तरह की ढांचागत परियोजनाएं इस राज्य की समृद्धि बढ़ाने के लिए जरूरी हैं.'' ग्रामीण क्षेत्रों के कल्याण विशेषकर जल संकट के मुद्दे की चर्चा करते हुए कहा कि ‘‘पूर्व की सरकारों ने मिर्जापुर में आपको प्यासा और खेतों को सूखा छोड़ दिया था.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *