https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजियाबाद में बड़ा हादसा; पेपर मिल में बॉयलर फटने से 3 मजदूरों की मौत, शरीर से अंग हुए अलग

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा और राजनधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। जबकि कई मजदूर हो गए हैं। एक मृतक के परिजनों का आरोप है कि कंपनी में 3 साल से उनका भाई काम कर रहा था, यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। कंपनी में गैर कानूनी तरीके से मजदूरों से काम कराया जाता था। कंपनी मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ब्लास्ट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है।

10 फीट दूर गिरे मजदूर, अंग शरीर से अलग
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 03:40 बजे फैक्ट्री में काम चल रहा था तभी बॉयलर में ब्लास्ट हो गया। जब बॉयलर फटा तो आसपास कम कर रहे मजदूर करीब 10 मीटर दूर जा गिरे। कई मजदूरों के अंग शरीर से अलग हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बोल्ट ढीले होने के कारण बॉयलर फटा
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि 'प्रेशर अधिक होने से बॉयलर का वॉल निकल गया, जिसके चलते फट गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि पेपर मिल की दीवार भी टूट गई'. पेपर मिल के एक मजदूर ने बताया कि वह बिना सेफ्टी के काम कर रहे थे. कल देर शाम भट्टी चलनी शुरू हुई थी, जिसके बाद सभी मजदूर काम में लगे हुए थे। बॉयलर के बोल्ट ढीले थे. इसके बारे में शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। अचानक से बॉयलर फटा, इस दौरान चार मजदूर आसपास मौजूद थे. जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई की मांग
मृतकों और घायलों के परिजन पेपर मिल में पहुंच कर मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।. परिजनों का कहना है कि लापरवाही के चलते हादसा हुआ है, बिना किसी सेफ्टी इक्विपमेंट के मजदूर काम कर रहे थे। गाजियाबाद ACP ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि सुबह के हादसा हुआ, जिसमें फैक्ट्री में स्थित एक बॉयलर फट गया। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। कुछ लोग घायल हो गए हैं... मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *