भारत समेत पांच देशों में भूकंप के तेज झटके, 7.7 तीव्रता, थाईलैंड और म्यांमार में भारी तबाही, पीएम मोदी ने सहयोग के लिए बढ़ाया हाथ

- Nownoida editor2
- 28 Mar, 2025
Noida: शुक्रवार की दोपहर भारत समेत पांच देशों भूकंप के जोरदार
झटके महसूस किए गए. भारत, चीन, थाईलैंड, बांग्लादेश और
म्यांमार में यह झटके महसूस किए गए. म्यांमार में भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई.
यहां पर कुछ देर बाद फिर से 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र म्यांमार
का संगाइंग शहर रहा. भूकंप का केंद्र जमीन से मात्र 10 किलोमीटर अंदर था, इसलिए ज्यादा तबाही की आशंका है.
43 लोगों की मौत की सूचना, 50 लापता
म्यांमार, थाईलैंड और बांग्लादेश
में भूकंप से भारी तबाही हुई है. यहां पर कई इमारतें जमींदोज हो गई है. अब तक 43
लोगों की मौत की सूचना है. यह आंकड़ा बढ़ सकता है. भूकंप की वजह से बैंकॉक बहुत
बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. यहां पर सब कुछ ठप हो गया है. मेट्रो सेवाएं रोक दी
गई है. एयरपोर्ट, सबवे बंद कर दिए गए हैं. थाइलैंड में 50 से
अधिक लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. म्यांमार के मांडलेय शहर में सबसे
ज्यादा तबाही हुई है. बांग्लादेश में 7.3 तीव्रता के भूकंप महसूस किए गए.
पीएम मोदी ने व्यक्त की चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार, थाईलैंड और बांग्लादेश में भूकंप के बाद की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है.
उन्होंने कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति पर चिंतित हूं.
सभी की सुरक्षा की प्रार्थना कर रहा हूं. भारत हर संभव सहायता के लिए तैयार है.
हमने इस संबंध में प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय
से कहा है कि वह म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के संपर्क में रहे. पीएम मोदी ने
सभी के सुरक्षित होने की कामना की.
भयानक वीडियो आ रहे सामने
म्यांमार और थाईलैंड भूकंप से भारी तबाही मचने की आशंका है. दोनों जगहों से
भयानक तस्वीरें सामने आ रहे हैं. बैंकॉक से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बहुमंजिला इमारत को धड़ाम से
गिरते देखा गया है. म्यांमार से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें
एक तीन मंजिला मकान धराशाई होता देखा जा रहा है. लोगों को भूकंप के बाद अपनी जान
बचाने के लिए भागते देखा जा रहा है.
भारत में इन जगहों पर भूकंप के झटके
उधर, पूर्वोत्तर भारत के
राज्य मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स में
4.0 तीव्रता के भूकंप महसूस किए गए. दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए
गए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *